Elcid Investment Share: शेयर बाजार में कब क्या हो जाए, यह कहना बहुत मुश्किल होता है. जो भी शेयर मार्केट में पैसा लगाता है, वह इसी उम्मीद के साथ रहता है कि उसे तगड़ा मुनाफा मिलेगा.

कई लोगों के साथ ऐसा होता भी है लेकिन यहां फायदे से ज्यादा आपको जोखिम उठाना पड़ता है, लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि जिन्हें शेयर मार्केट की अच्छी परख है वह आज यहां से लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और कई ऐसे शेयर भी मौजूद है जो लोगों को पल भर में ही करोड़पति बना देते हैं.

आज हम एक ऐसे ही शेयर (Elcid Investment Share) के बारे में बात करने जा रहे हैं जो बस 3.53 का है लेकिन इसने एक ही दिन में लोगों को करोड़पति बना दिया.

Elcid Investment Share: इस शेयर ने किया कमाल

हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वह एनबीएफसी कंपनी एल्सिड इन्वेस्टमेंट (Elcid Investment Share) है जिसने 66 लाख 92535 फीसदी रिटर्न मात्र एक ही दिन में दिया है और अब इसने एमआरएफ को पछाड़ कर देश का सबसे महंगा स्टॉक बनने का खिताब अपने नाम कर लिया है.

किसी ने उम्मीद नहीं थी कि इस छोटी सी कंपनी का शेयर बाजार में इतना ज्यादा तहलका मचाएगी. 4 महीने में इस शेयर ने ₹200 लगाने वालों को भी करोड़पति बना दिया है. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि इसके शेयर की कीमत 21 जून को मात्र 3.53 थी, वह 29 अक्टूबर को जब बंद हुई तो उसकी कीमत 2.36 लाख रुपए तक पहुंच गई.

अगर इस कंपनी के 1 साल के रिटर्न को देख तो 1 साल में निवेशको के पैसों को इसने 7010285 फीसदी बढ़ा दिया है.

निवेशकों को हुआ इतना फायदा

जिस भी निवेशक ने इस कंपनी (Elcid Investment Share) में ₹100000 लगाए होंगे तो आज उसके शेयर की वैल्यू 701 करोड रुपए पहुंच गई होगी. इस कंपनी के इस चाल से हर कोई हैरान है. आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हुआ तो स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई की ओर से इन्वेस्टर होल्डिंग कंपनियों में डिस्कवरी की वजह से हुई है.

28 अक्टूबर को जब बीएसई ने होल्डिंग कंपनियों का ऑक्शन शुरू किया था तो प्राइस डिस्कवरी के चलते कंपनी के शेयर (Elcid Investment Share) एक ही झटके में ₹3 से चढ़कर 2.25 लाख पर पहुंच गए और जब 29 अक्टूबर को कंपनी ने दोबारा से इसे लिस्ट कराया तो मार्केट कैप बढ़कर 4725 करोड रुपए पहुंच गया.

इससे पहले एमआरएफ लिमिटेड का शेयर देश का सबसे महंगा शेयर माना जाता था लेकिन अब इसने कंप्लीट एमआरएफ कंपनी को भी पछाड़ दिया है.

Read Also: Post Office Scheme: करना चाहते हैं अपने पैसे को डबल, पोस्ट ऑफिस की इन 9 स्कीम में दोगुना हो जाएगा पैसा