अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Reciprocal Tariff से भारत को छूट दी हुई है और कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच बड़ी डील हो सकती है। इसी को लेकर भारत की तरफ से काफी तेजी से तैयारियां चल रही है। इस बीच ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon and Flipkart की जांच में ED यानी एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple और Xiaomi से भी Sales से जुड़ा डेटा अन्य डॉक्यूमेंट्स तलब किए हैं। इसके बाद एप्पल और शाओमी दोनों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

कड़े नियमों को हटाने की मांग करता रहा है अमेरिका

दरअसल, भारत में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों सहित अन्य कंपनियों के लिए काफी कड़े रूल है और अमेरिका इसी को लेकर काफी लंबे समय से मांग करता रहा है कि इस Sector से जुड़े कुछ कड़े नियमों को हटा दिया जाए। हालांकि, इसको लेकर काफी गंभीरता से दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। इस समय ईडी ई-कॉमर्स साइट्स Amazon and Flipkart की जांच कर रही है। रिपोर्ट सामने आई है कि इस जांच के दौरान दोनों ई-कॉमर्स साइट कंपनियों के काम करने के तरीकों को लेकर Apple और Xiaomi से भी सवाल-जवाब किए गए हैं।

Amazon and Flipkart पर ये है आरोप

ई-कॉमर्स साइट्स Amazon and Flipkart पर आरोप है कि यह अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किए गए सामानों को स्टॉक करती हैं और उन्हें कंट्रोल में रखती है। हालांकि, कानूनन विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों का ऐसा करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इन्हें केवल यह सुविधा दी गई है कि यह Market Place के तौर पर काम करें, जो कि बायर्स और सेल्स को जोड़ता है। ईडी ने एप्पल और शाओमी सहित अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को लेटर लिखकर उनकी ऑनलाइन हुई Sales का डेटा मांगा है।

कहा जा रहा है कि जांच एजेंसी इन स्मार्टफोन कंपनियों की ई-कॉमर्स साइट्स Amazon and Flipkart से हुई डील की जांच कर रही है। बता दें कि बीते मार्च महीने में ही इसको लेकर एप्पल को ईडी ने निर्देश दिया था। हालांकि, अभी तक न तो ई-कॉमर्स साइट्स फ्लिपकार्ट-अमेजन और न ही स्मार्टफोन कंपनियों द्वारा ईडी की कार्रवाई पर कोई टिप्पणी की गई है। हालांकि, इससे इनकी मुश्किलें जरूर बढ़ने वाली हैं।

तेजी से बढ़ रहा Apple का प्रोडक्शन

अमेरिकी कंपनी का पूरा फोकस इस समय भारत पर है और वह यहां पर अधिक से अधिक iPhone की मैन्युफैक्चरिंग करना चाहती है। कंपनी जल्द ही देश में दो नए एप्पल स्टोर भी खोलने जा रही है, जो कि नोएडा और पुणे जैसे शहरों में ओपेन हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Artificial Intelligence ने बताया कैसे YouTube और Instagram से कमा सकते हैं लाखों, क्रिएटर्स अभी करें फॉलो