आज Whatsapp का यूज तो लगभग सभी लोग करते है कुछ ही लोग है जो इस ऐप का यूज नहीं करते है. जो समय समय पर यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है. एक बार फिर से Whatsapp पर एक नया फीचर आया है जिसमें अब आप वॉट्सऐप में बने चैनल में शेयर किए गए फोटो,वीडियों के साथ ही लिंक को ब्राउजर कर सकते हैं.
बता दें कि यह फीचर iOS 25.12.10.71 में देखा जा सकता है. इस लिए अगर आपके वॉट्सऐप में यह फीचर नहीं आ रहा है तो आपको अपने ऐप को अपडेट करना होगा.
अब Whatsapp चैनल हिस्ट्री को नहीं करना होगा स्क्रोल :

आप दी गई फोटो में साफ देख सकते है कि कंपनी की कंपनी अब इस नए फीचर में कुछ बीटा टेस्टर को डेडिकेटेड चैनल और मीडिया लिंक सेक्शन का ऑप्शन देने लगी है. जिससे अब आपको पूरी हिस्ट्री को स्क्रोल को करने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप अपने द्वारा शेयर की गई फोटो वीडियों और लिंक को काफी आसानी से ब्राउजर कर सकते हैं.
नए Whatsapp फीचर्स से फॉलोअर्स और क्रिएटर्स का काम और भी हुआ आसान :
इस नए फीचर्स की मदद से चैनल एडमिन और फॉलोवर्स स्क्रीन से ऐक्सेस कर सकते हैं. जिसका मतलब यह हुआ कि क्रिएटर पहले शेयर किए गए अपने सभी कंटेंट को काफी आराम से मैनेज कर सकते हैं. और उससे जुड़ी सभी जरुरी जानकारी पा सकते हैं.
इसी के साथ यूजर्स अब बिना किसी किवर्ड को याद किए ही अपने काम की फाइल को काफी आसानी से ढूढ़ सकते हैं. जिसके बाद यूजर्स काम काफी ज्यादा आसान होने वाला और उनके काम में काफी आराम मिलने वाला हैं.
अब बिना काम के फाइल को स्क्रॉल करने की जरुरत नहीं :
इसी के साथ ही Whatsapp कंपनी ने यह भी दावा किया है कि अब यूजर्स Whatsapp पर बिना फालतू की फाइल को स्क्रॉल किए बिना उस फाइल को पास सकते है जिसे वह ढूढ़ रहें हैं. क्योंकि इस नए फीचर्स के साथ फोटो,वीडियो और शेयर किए गए लिंक अलग-अलग सेक्शन में कर दिए हैं इसका मतलब यह है कि अगर आपको किसी फोटो का पता लगना है तो फोटो वाले सेक्शन में जाना होगा.
ये भी पढ़े :- Toyota की यह कार फुल टैंक में चलती 1100 km से ज्यादा, ADAS और 6 एयबैग के साथ मिलते है कमाल के फीचर्स