हमारे आस-पास की चीजें जितनी तेजी से Digital हो रही हैं, उतनी ही तेजी से सिक्योरिटी का खतरा भी बढ़ रहा है। भारतीयों के पास पहचान पत्र के रूप में Aadhaar Card सबसे अहम दस्तावेज है, जो कि बैंक, सिम कार्ड सहित तमाम योजनाओं के साथ जुड़ा हुआ होता है।

हालांकि, अगर आपको यह पता करना है कि कभी आपका Aadhaar Card Misuse तो नहीं हो रहा है या फिर इसका यूज करके कोई गलत काम तो नहीं कर रहा है तो आप इस बात का चुटकियों में पता लगा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप Aadhaar Card की पूरी जानकारी को चेक कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाना होगा

अगर आप Aadhaar Card Misuse का पता लगाना चाहते हैं तो आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा। यह आधार कार्ड की किसी भी जानकारी करने के लिए सबसे सुरक्षित पोर्टल माना जाता है। आप किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स या किसी अनजान वेबसाइट का भूलकर भी इस्तेमाल न करें वरना आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।

इसके बाद आपको MY Aadhaar पर क्लिक करना होगा। यहां से आधार ऑथेंटिकेशन का विकल्प चुनकर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड अंकित करें। इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे फिल करके आपको आगे बढ़ना होगा।

हिस्ट्री की ऐसे करें जांच

जैसे ही आप OTP को एंटर कर आगे बढ़ेंगे, आपको यह पूरी हिस्ट्री दिख जाएगी कि आपके Aadhaar Card Misuse तो नहीं हुआ है। यह कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है, इसकी पूरी लिस्ट दिखाई दे जाएगी। अग आपको कोई ऐसी जगह दिख रही है, जहां आपने इसका यूज न किया हो तो आप सतर्क हो जाइए। आपको तुरंत एक्शन लेना होगा, वरना आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।

Aadhaar Card Misuse का यहां करें संपर्क

अगर आपको Aadhaar Card Misuse दिख रहा है तो आपको तुरंत UIDAI से संपर्क करना चाहिए या फिर टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें या help@uidai.gov.in पर ईमेल भेज दें। इसके अलावा जब तक मामला सॉल्व न हो जाए, आप अपने आधार नंबर को अस्थायी रूप से लॉक भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Technical Guruji और Carryminati में कौन है ज्यादा फेमस और कितनी है दोनों की नेटवर्थ, यहां जानें