अगर आप भी विदेश की यात्रा करना चाह रहे हैं और सोच रहे हैं कि Passport कैसे मिलेगा, तो अब आपको घर बैठे यह मिल सकता है। सरकार ने E-Passport को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिसके जरिए यात्री की डिटेल डिजिटली सुरक्षित रहेगी और Id की जांच भी खुद ही हो जाएगी। अब देश के तमाम पासपोर्ट ऑफिसेस ने E-Passport को ईश्यू करना शुरू कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि आप ई-पासपोर्ट कैसे बनवा सकते हैं, यह क्या होता है, इसका ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जा सकता है और किन शहरों में इसकी सुविधा शुरू हो गई है।

E-Passport इन शहरों में हो रहे हैं जारी

सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद देश के कई शहरों के पासपोर्ट ऑफिस ने इसे जारी करना शुरू कर दिया है। देश के नागपुर, भुवनेश्वर, रांची, सूरत, हैदराबाद, जम्मू, गोवा, शिमला, चेन्नई, जयपुर, अमृतसर और रायपुर जैसे शहरों में स्थित पासपोर्ट ऑफिस ने लोगों को ई-पासपोर्ट जारी करना शुरू कर दिया है।

जानिए क्या होता है ये

E-Passport नॉर्मल पासपोर्ट की तरह ही होता है और इसमें तमाम डिजिटल खूबियों को ऐडऑन किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें एक चिप लगी होती है, जिसे रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कहा जाता है। चिप कवर के अंदर होती है, जिसमें संबंधित व्यक्ति की सारी डिटेल सुरक्षित रहती है। इसमें एक Yellow Symbol होता है, जिससे इसकी पहचान की जा सकती है। इसे लाने का मकसद नकली पासपोर्ट बनाने पर पूरी तरह रोक लगाना है।

ऐसे करें आवेदन

अगर आप E-Passport बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आईडी लॉगिन करें। इसके बाद अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट/रि-इश्यू ऑफ पासपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो फ्रेश का ऑप्शन चुनें, अगर पहले से है तो रि-ईश्यू पर क्लिक करें।

डिटेल्स भरने के बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान करने पर आपकी अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगी और एप्लीकेशन को प्रिंट करके सुरक्षित कर लें। इसके बाद अपॉइंटमेंट डेट के मुताबिक आपको अपने डॉक्यूमेंट्स लेकर PSK या RPO जाना होगा, जहां पर सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके एड्रेस पर Passport को भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Discount on iPhone 16 Pro Max : हजारों रूपए बचाने का है अच्छा मौका