होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी दो मिडिल-वेट परफॉरमेंस बाइक्स- CB650R और CBR650R के 2025 साल के मॉडल भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन बाइक्स की सबसे खास बात इनमें शामिल ई-क्लच तकनीक (E-Clutch Technology) है। जिसकी मदद से राइडर क्लच लीवर को दबाए बिना गियर बदल सकता है। नई CB650R की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत करीब 9.5 लाख रुपये रखी गई है। जबकि CBR650R की कीमत करीब 10.5 लाख रुपये है।

क्या है होंडा की E-Clutch Technology?

होंडा की E-Clutch Technology दुनिया की पहली ऐसी तकनीक है, जिसे पहली बार नवंबर 2023 में पेश किया गया था। यह सिस्टम राइडर को क्लच लीवर का इस्तेमाल किए बिना स्मूद गियर शिफ्टिंग करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि बाइक को स्टार्ट करने, रोकने और गियर बदलने के लिए क्लच दबाने की जरूरत नहीं है। बाइक यह सब अपने आप करती है।

हालांकि, बाइक में क्लच लीवर और गियर शिफ्टर अभी भी मौजूद है, जिससे राइडर चाहे तो मैन्युअल कंट्रोल ले सकता है। यह तकनीक क्विक-शिफ्टर, पारंपरिक क्लच और होंडा के डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) का कॉम्बिनेशन है, जो बेहद स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। गौर करने वाली बात यह है किE-Clutch Technology बाइक में करीब 2.8 किलोग्राम अतिरिक्त वजन जोड़ता है।

कैसी हैं दोनों बाइक्स

CB650R के नए मॉडल में वही पुराना नियो-रेट्रो डिज़ाइन है जिसमें आपको मस्कुलर लुक और मिनिमलिस्ट स्टाइलिंग मिलती है। बाइक में गोल LED हेडलैंप, खूबसूरत आकार का फ्यूल टैंक और खुला स्टील फ्रेम है। यह बाइक दो रंगों कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध होगी।

टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले और कॉल, मैसेज और नेविगेशन के लिए होंडा रोडसिंक ऐप दिया गया है। ई-क्लच से लैस वर्जन की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 40,000 रुपये ज्यादा है।

2025 होंडा CBR650R - स्पोर्टी लुक के साथ दमदार फीचर्स पहली नजर में CBR650R होंडा की फायरब्लेड से प्रेरित लगेगी। क्योंकि इसका डिजाइन पूरी तरह से स्पोर्टी है और इसमें ट्विन हेडलाइट्स के साथ फुल फेयरिंग दी गई है। यह बाइक दो रंगों ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैटे गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक में उपलब्ध है।

कीमत में भी अंतर

CB650R की तरह इसमें भी वही 649 cc इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन है, जो 94 bhp और 63 Nm का आउटपुट देता है। लेकिन इसमें एक अतिरिक्त फीचर है- होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC)। जिसे आम तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल कहा जाता है। इससे बाइक तेज रफ्तार में भी संतुलन बनाए रखती है और राइडर को बेहतर कंट्रोल मिलता है। इस बाइक में भी CB650R जैसा ही सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप है। CBR650R के ई-क्लच वर्जन की कीमत भी स्टैंडर्ड वर्जन से करीब 40,000 रुपये ज्यादा है। ये दोनों बाइक E-Clutch Technology पर आधारित हैं।

यह भी पढ़ेंः-Yamaha India: 40 साल पूरे होने पर पेश की 10 साल की वारंटी, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा