पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों की नापाक हरकतों के बाद भारत ने Business बंद करने के साथ ही कई कड़े कदम उठाए हैं तो वहीं पाकिस्तान ने भी बौखलाहट में कई फैसले लिए हैं। इसका असर अब कारोबार पर दिखने लगा है और Dry Fruits का मार्केट आसमान पर पहुंच गया है। सप्लाई बंद होने से दाम बढ़ने के साथ ही कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बॉर्डर बंद होने से ठप हुई Dry Fruits की सप्लाई

अटारी-वाघा बॉर्डर को भारत की तरफ से बंद कर दिया गया है, जिसके बाद से ही अफगानिस्तान से सप्लाई होने वाले Dry Fruits की आवक बंद हो गई है। इसका सीधा असर अब बाजारों पर दिखने लगा है। कारोबारियों की मानें तो सप्लाई बंद होने से बाजार में Dry Fruits की कीमत 10-15 प्रतिशत बढ़ गई है और अगर यही हालत एक महीने तक रह गए तो इसके दाम आसमान छू सकते हैं।

यहां से होती है Supply

भारत में Dry Fruits की सप्लाई अफगानिस्तान, अमेरिका, ईरान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से होती है। तनाव बढ़ने के बाद पिछले चार दिनों से अफगानिस्तान से इसकी सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है और बाजार में इसकी भारी कमी हो गई है। इंटरनेशनल फ्रूट्स एंड नट्स ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर रविंद्र मेहता का कहना है कि Pahalgam का हमला बेहद दुखद है और इसी वजह से अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया गया है।

कहा कि बॉर्डर बंद होने की वजह से व्यापार ठप हो गया है। बताया कि भारत में 90 प्रतिशत माल की सप्लाई अफगानिस्तान से होती है, इसमें अंजीर, हींग, पिस्ता, किशमिश, मुनक्का और जीरा शामिल हैं। थोक मंडी के भाव पर नजर डालें तो अंजीर की कीमत 200 रूपए प्रति किलो, पिस्ता की कीमत 400-500 रूपए प्रति किलो, किशमिश 100 रूपए प्रति किलो और मुनक्का के दाम में 100 रूपए प्रति किलो की वृद्धि हुई है। अगर एक महीने तक Supply ठप रहती है तो इसे दामों में और भी वृद्धि हो सकती है।

इनकी कीमत भी छुएगी आसमान

वैसे तो भारत टर्की, अमेरिका, ईरान और ऑस्ट्रेलिया से Dry Fruits मंगाता है लेकिन अगर अफगानिस्तान से सप्लाई बंद होती है तो इन देशों से फ्रूट्स ज्यादा मंगाने पड़ेंगे, ऐसे में इनकी कीमतों में उछाल आनी तय है। काजू, बादाम, अखरोट के दाम बढ़ने से अन्य चीजों की कीमतों पर भी असर पड़ेगा। पिस्ता के दाम बढ़ने से मिठाइयों के दामों में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः-इस बैंक एक बार फिर से savings account की ब्याज दरों में की कटौती, जाने क्या है नई ब्याज दरें