Dor Play: अगर आप भी मूवी, शो या वेबसीरीज देखने के शौक़ीन है। लेकिन अलग-अलग ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन न ले पाने के कारण आप इन चीज़ो का मजा नहीं उठा पा रहे है, तो यह खबर केवल आपके लिए है। अब आपको भी अपनी मनपसंद मूवी, शो या वेबसीरीज देखने के लिए अलग-अलग ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने की जरुरत नहीं है। स्ट्रीमबॉक्स मीडिया ने इसका एक मजेदार सॉल्यूशन निकाला है। कंपनी एक ऐसा ओटीटी ऐप को लेकर बाजार में आयी है, जिसमें आप 20 से अधिक ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन ले सकते है, वो भी मात्र एक ही रिचार्ज में।
Streambox Media ने Dor Play नाम से एक ऐप लॉन्च किया है। जिसमें आप 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप और 300 से अधिक टीवी चैनल्स को बहुत आसानी से देख सकते हैं। यह भारत की पहली सब्सक्रिप्शन बेस्ड टेलीविजन सर्विस भी है।

मोबाइल ओनली सर्विस में मिलने वाले OTT ऐप
डिज्नी+ हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, Lionsgate Play, Sun Nxt, Aha, Discovery+, Fancode, ETV Win, Chaupal, Dollywood Play, Nammaflix, ShemarooMe, Stage, Sun NXT, TravelXP, Raj TV, VR OTT, Playflix, OTT Plus और DistroTV प्लेटफॉर्म। सीमलैस एक्सपीरियंस के साथ 300+ टीवी चैनल।
Dor Play की क्या है खासियत?
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यूज़र्स को अपने मनपसंद कंटेंट को केवल एक सर्च में खोजने की परमिशन देता है। इसको सिंपल ऐप कि तरह डिज़ाइन किया गया है। इसका इंटरफ़ेस दूसरे ओटीटी ऐप के मुकाबले बहुत ही सिंपल है। ऐप में ट्रेंडिंग और अपकमिंग सेक्शन दिए गए है, जिसमें एंटरटेनमेंट से जुड़े सभी अपडेट आपको समय समय पर मिलते रहेंगे।
मूड-बेस्ड फिल्टर
Dor Play कि दूसरी खासियत यह है कि इसमें मूड-बेस्ड फिल्टर के अनुसार आप जैसा फील कर रहे हैं, उसी अनुसार कंटेंट फ़िल्टर में मिलेगा। अपने पसंदीदा स्टार और जेनर्स को भी आप आसानी से एक्सप्लोर कर पाएंगे।

कीमत कितनी है?
Dor Play ऐप का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको 399 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसमें आपको 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इसका सब्सक्रिप्शन फ्लिपकार्ट के जरिये खरीदा जा सकता है। एंड्राइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और आइओस के लिए एपल ऐप स्टोर से इस ऐप को इनस्टॉल कर सकते है। इनस्टॉल करने के बाद मेंबरशिप को एक्टिव करने के लिए यूजर्स को एक यूनीक कोड मिलेगा, जिसको मोबाइल नंबर के साथ इस ऐप पर डालना होगा।
अगर आप इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेते है, तो इसमें आपको केवल एक ऐप से कई ओटीटी ऐप्स की मूवीज, शो और वेब सीरीज को देख सकते है। इसके लिए आपको अलग अलग पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।
इस तरह की मजेदार और टेक्नोलॉजी से भरपूर नॉलेज पाने के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।
यह भी पढ़े:- इस मामले में आईफोन का भी बाप निकला सैमसंग, जाने क्यों है आगे