Fake Payment Apps : आज की डिजिटल दुनिया में हर कोई डिजिटल हो जाता रहा है. हर व्यक्ति AI का यूज कर रहा है वहीं अब अगर हमारे पास कैश नहीं होता है तब भी हम कहीं भी कुछ भी लेन देने कर सकते हैं जिसका बड़ा कारण है ऑनलाइन पेमेंट लेकिन यह हमारे लिए जितना ज्यादा सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी है.
यह इसलिए क्योंकि आज मार्केट में Fake Payment Apps से फ्रॉड काफी ज्यादा हो रहे हैं. जिससे आपको काफी सावधान रहना होगा. आज मार्केट के अंदर कई सारे ऐसे फेक ऑनलाइन पेमेंट ऐप आ गए है. जो दिखने में बिल्कुल रियल जैसे होते और उनके जैसा ही काम भी करते हैं. तो आज हम आपको इस खबर में यह बताने वाले है आखिर आप कैसे इन फेक पेमेंट ऐप से होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं.
क्या है Fake Payment Apps से बचने के तरीके :
- इन Fake Payment Apps के फ्रॉड से बचने के लिए आप यह कर सकते है कि जब भी आपके पास को ऑनलाइन पेमेंट करता है तो उसके द्वारा दिखाए गए स्क्रीनशॉर्ट पर भरोसा न करें पहले आप अपने असली पेमेंट ऐप में हिस्ट्री चेक करें फिर उसे जाने दें.
- इसी के साथ ही फेक पेमेंट ऐप में असली वाले से कुछ अलग चीजे होती है उन पर आपको खास ध्यान देना है. जैसे की उसकी ID, टेक्सट का स्टाइल.
Fake Payment Apps का सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं दुकानदार:
इस फ्रॉड का शिकार सबसे ज्यादा दूकानदार हो रहे है लोग दुकान पर ज्यादा भीड़ को देखे हुए पेमेंट कर देते है और आपको स्क्रीनशॉर्ट दिखा कर वह से निकल जाते है. ऐसे में आपको अपने फोन में आने वाले SMS पर ध्यान देना होगा. इसी के साथ ही अगर आपको लगता है कि किसी ने फेक पेमेंट ऐप का इस्तेमाल किया है तो उसकी जानकारी तुरंत दें दे.
धोखाधड़ी होने पर ऐसे करें रिपोर्ट :
जानकारी के लिए बता दें कि फोन पे लगातार ऐसे Fake Payment Apps के खिलाख काफी सख्त एक्शन ले रहा है. लेकिन अगर आप भी इस फ्रॉड का शिकार हो जाते है तो आपको तुरंत 080-68727374 पर या फिर 022-68727374 पर रिपोर्ट कर सकते है. इसी के साथ ही आप 1930 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़े :- Home Loan लेने के लिए सबसे बेस्ट हैं ये बैंक, 40 लाख के लोन पर 30 साल के लिए देनी होगी केवल इतनी EMI