Business Idea: भारत देश में कई सारे लोग है जो गाय,भैस, बकरी का पालते है और उनके दुध को बेचकर बिजनेस करते है औऱ उसे मोटा पैसा कमाते है। लेकिन क्या आपको यह बात पता है कि इन सबसे से ज्यादा अनोखा दूध गधी का होता है, जो इनसे कई ज्यादा महंग भी बिकता है। जिसकी कीमत आज के समय में 5 हजार से 7 हजार प्रति लिटर है। बता दें कि गधी का दूध अपने पोषक तत्वों और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में उपयोग के लिए जाना जाता है।
Business Idea: क्या है गधी के दूध की खासियत
आपको यह बात तो पता ही होगी कि गधी का दुध काफी कम मात्रा में मिलता है। लेकिन इसके दूध में भैंस के दूध से ज्यादा पोषक तत्व पाएं जाते है। इसी के साथ ही यह दूध काफी लंबे समय के लिए सुरक्षित रहता है।
बता दें कि गधी के दूध का प्रयोग स्किन केयर में , बल्ड शुगर और बल्ड सर्कुलेशन के सुधार में और स्वास्थय और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में उपयोग में लिया जाता है। जो कि काफी ज्यादा महंगे बिकते है।
Business Idea: गुजरात के धीरेन की बिजनेस कहानी
बता दें कि धीरेन गुजरात के पाटन के रहने वाले थे। इन्होने नौकरी के लिए काफी मेहनत की लेकिन इनको सफलता नहीं मिली जिसके बाद ही इन्होंने गधी का दुध बेचने का बिजनेश शुरु कर दिया। इसके लिए धीरेन ने सबसे पहले एक डंकी फर्म खोला, जिसके बाद उन्होने लगभग 20 गधीयों को खरीदा लेकिन आज के समय में उनके पास 42 से भी ज्यादा गधी है।
जिनमें मादा गधों की संख्या सबसे ज्यादा है। फार्म खोलने के बाद धीरेन ने गधी के दूध को कर्नाटक और केरल में बेचा शुरु किया। बता दें कि धीरेन के ग्राहक कॉस्मेटिक और दवा खाना वाली कंपनी है। जो इस दूध का इस्तेमाल करते हैं।
Business Idea: गधी के दुध की बढ़ी डिमांड
जानकारी के लिए बता दें कि अभी के समय में सबसे ज्यादा गधी के दूध कि डिमांड दक्षिण भारत के साथ-साथ कॉस्मेटिक उद्योगों में ज्यादा है। इसी के साथ ही राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में गधी के दूध का बड़ा कारोबार हो रहा है.
Business Idea: कैसे शुरु करें गधी के दूध का बिजनेस
अगर आप भी इस बिजनेस को शुरु करने चाहते है तो सबसे पहले आपको एक फार्म तैयार करना होगा। जिसके बाद स्थानीय नस्ले जैसे कि हलारी या फिर खरानी गधी को खरीदना होगा। इस बिजनेस के शुरुआत में आपको ज्यादा से ज्यादा10 से 20 गधी को ही रखना है।
इसके बाद सबसे अहम काम है ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनियां और दक्षिण भारत में संभावित बाजार की पहचान करें, इसी के साथ ही आपको गधीयों का अच्छे से खयाल रखना है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दूध दें।