Donald Trump Warns Apple : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple को सीधी चेतावनी दी है कि अगर कंपनी अमेरिका में बिकने वाले iPhone का निर्माण भारत या किसी अन्य देश में करती है, तो उसे 25% टैरिफ देना होगा। ट्रंप ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दिया, जिसने तकनीकी और व्यापार जगत में हलचल मचा दी है।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में Apple के CEO टिम कुक के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए कहा:
“Tim Cook से मेरी थोड़ी नोकझोंक हुई। मैंने कहा, ‘मैंने तुम्हें बहुत अच्छे से ट्रीट किया, तुम यहां $500 बिलियन ला रहे हो, लेकिन अब सुनता हूं कि तुम भारत में निर्माण कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में बनाओ।’”
Donald Trump Warns Apple : ‘Make in India’ योजना पर संकट?
Apple भारत में iPhone निर्माण का विस्तार कर रहा है, खासतौर पर चीन से निर्माण हटाकर भारत में लाने की रणनीति के तहत। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 के अंत तक Apple अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhones भारत में बनाना चाहता है। वर्तमान में Apple की अधिकांश उत्पादन यूनिट चीन में है और अमेरिका में कोई iPhone निर्माण इकाई नहीं है।
लेकिन ट्रंप के इस बयान के बाद कंपनी की भारत केंद्रित मैन्युफैक्चरिंग रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। यह स्पष्ट है कि ट्रंप अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग वापस लाने की नीति को लेकर Apple जैसी दिग्गज कंपनियों पर दबाव बनाना चाहते हैं।
Donald Trump Warns Apple या व्यापार नीति?
हालांकि बयान धमकी जैसा लग सकता है, लेकिन ट्रंप की नीति अमेरिका में नौकरियां और निर्माण लौटाने की उनकी ट्रेडमार्क रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। भारत में Apple की निर्माण इकाइयों से जुड़े हजारों रोजगार और अरबों डॉलर के निवेश अब अनिश्चितता के घेरे में आ सकते हैं।
Donald Trump Warns Apple : अमेरिका-चीन तनाव के बीच India was the option
कोविड के दौरान चीन की फैक्ट्रियों में लॉकडाउन से उत्पादन ठप हो गया था, जिसके बाद Apple ने भारत और वियतनाम जैसे देशों में विकल्प तलाशना शुरू किया था। भारत सरकार की PLI योजना के तहत Apple की ताइवानी साझेदार Foxconn, Pegatron जैसी कंपनियां भारत में बड़े स्तर पर निवेश कर चुकी हैं। अब Donald Trump Warns Apple से यह पूरा संतुलन हिल सकता है।