अमेरिका और चीन के बीच चल रहे Tariff War के चलते Apple Company तेजी से अपना प्रोडक्शन भारत में बढ़ाने में लगी हुई है और इसकी काफी तेजी से तैयारी भी कर रही है। हालांकि, अपनी नीतियों से अमेरिका सहित पूरी दुनिया में आर्थिक तौर पर उथल-पुथल मचाने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब भारत में Manufacturing बढ़ाने के एप्पल के प्लान से खफा हो गए हैं। उनका कहना है कि Apple Company अमेरिका में ही अपने मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की दिशा में काम करे।
ट्रंप ने Apple Company के सीईओ से क्या कहा
Reciprocal Tariff Policy के तहत चीन पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप की नजर उभरती हुई महाशक्ति भारत पर गड़ गई है। ट्रंप ने Apple Company के सीईओ टिम कुक से कहा कि वह अमेरिका में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग के काम पर ज्यादा फोकस करें। एक रिपोर्ट के अनुसार, कतर के दौरे पर गए ट्रंप ने वहां टिम कुक के साथ अपनी बातचीत का जिक्र किया और कहा कि कुक के साथ मुझे कुछ समस्या हुई थी।
कुक भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रहे हैं और मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहता हूं। ट्रंप ने बातचीत में कहा कि अब अमेरिका में एप्पल अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बढ़ाएगी। हालांकि, अभी तक एप्पल सीईओ ने इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन कहा जा रहा है कि ट्रंप की इस बात को Apple दरकिनार ही करने वाला है।
अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग से Apple की बढ़ जाएंगी मुश्किलें
चीन पर Tariff Policy के तहत कार्रवाई के बाद Apple Company ने अपना पूरा फोकस भारत पर कर लिया है और कंपनी ने अमेरिका में बिकने वाले अधिकतर आईफोन्स को भारत से इंपोर्ट करने की योजना तैयार की थी। हालांकि, ट्रंप के इस बयान से एप्पल को झटका लग सकता है। एप्पल ने भी अमेरिका में 500 अरब डॉलर के निवेश के साथ ही अधिक वर्कर्स की हायरिंग का फैसला लिया है।
अमेरिका में एप्पल अपने आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करता है क्योंकि वहां पर उसकी लागत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अभी तक Supply Chain व Skilled Labor के चलते चीन एप्पल का पसंदीदा देश था लेकिन अब उसका फोकस भारत पर है।
हाल ही में शुरू हुई है एक Unit
भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए Apple Company ने तमिलनाडु राज्य के होसुर में एक नई फैक्ट्री शुरू की है, जहां पर आईफोन्स का प्रोडक्शन होगा। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की इस फैक्ट्री कंपनी पुराने आईफोन मॉडल्स को तैयार करेगी।
यह भी पढ़ेंः-Maruti Grand Vitara vs Maruti Dzire: माइलेज के मामले में जानिए कौन है सरदार