अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump द्वारा लगाए गए 25 प्रतिशत Auto Tariff का असर अब इंडस्ट्री पर दिखने लगा है और कंपनियों को अपने फैसले में बदलाव करने पड़ रहे हैं। हाल ही में जापानी कंपनी Nissan Motor ने बड़ा फैसला लेते हुए कनाडा के लिए अपने तीन पॉपुलर मॉडल का प्रोडक्शन रोक दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि निसान मोटर ने यह फैसला तब लिया है, जब कनाडा और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर रस्साकस्सी चल रही है।

नहीं पहुंचेंगे ये तीन मॉडल

Nissan Motor ने यह फैसला लिया है कि वह पाथफाइंडर और मुरानो एसयूवी के साथ फ्रंटियर पिकअप ट्रक का प्रोडक्शन अमेरिका में अस्थायी रूप से रोकेगी। बता दें कि ये मॉडल्स कनाडा में काफी प्रमुखता से बिकते हैं और इनकी डिमांड काफी अधिक होती है। हालांकि, कंपनी ने यह नही साफ किया है कि यह निर्णय कब से लागू हुआ है और कब तक चलेगा। कंपनी ने इसे शॉर्ट टर्म और टेम्परेरी बताया है। कंपनी ने उम्मीद जाहिर है कि America और Canada के बीच चल रही बातचीत का जल्द से जल्द कोई समाधान निकले।

ट्रंप प्रशासन ने लगाया था Tariff

Donald Trump ने अप्रैल 2025 के शुरूआत में ही विदेशों से आने वाली कारों और लाइट ट्रकों पर 25% का टैरिफ लगा दिया था। इसके बाद पलटवार करते हुए कनाडा ने भी टैक्स में बढ़ोत्तरी कर दी थी। इसका असर यह हुआ कि हालात खराब हो गए और अमेरिका में तैयार हुई गाड़ियों को कनाडा भेजना काफी मंहगा पड़ने लगा।

यह भी पढ़ेंः-Elon Musk की मौजूदगी में भारत में लॉन्च होगी Tesla Electric Car, ये होगा पहला मॉडल

Nissan Motor इन देशों से मंगा रही कारें

अमेरिका से कनाडा कारें भेजने के लिए लागत बढ़ने के बाद Nissan Motor ने फैसला लिया है कि वह कनाडा में बेचे जाने वाली कारों को मैक्सिको और जापान से मंगाएगी। कनाडा में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की बात करें तो यह वर्सा, सेंट्रा और रोग्यू हैं। कंपनी का कहना है कि उसकी कनाडा में कुल बिक्री का 80 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं दो देशों से आता है। निसान कंपनी अमेरिका के टेनेसी और मिसिसिपी प्लांट में कारों का निर्माण करती है लेकिन अब इसे कनाडा भेजना काफी महंगा पड़ रहा है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।