डोनाल्ड ट्रंप के Reciprocal Tariff लगाने के फैसले का असर भारत में Mobile Manufacturing पर बहुत बुरा पड़ने वाला है। इससे भारत में बड़े पैमाने पर निर्माण करने वाली अमेरिकी कंपनी Apple को भी भारी झटका लगने वाला है। आइए जानते हैं कि क्या Reciprocal Tariff और कैसे इससे भारत में Mobile Manufacturing प्रभावित होने वाली है।

जानिए क्या है Reciprocal Tariff

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के Reciprokal Tariff के असर चलते अमेरिका से भारत से जाने वाली चीजों पर उतना ही Tax लगेगा, जितना अमेरिका से भारत आने वाली चीजों पर लगता है। इस Reciprokal Tariff की वजह से भारत में कम लागत में iPhone बनाकर अमेरिका समेत पूरी दुनिया में बेचने वाली Apple कंपनी को भी करारा झटका लगना तय है।

भारत से सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामान Export करता है Apple

अमेरिका की दिग्गज कंपनी Apple भारत से बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक सामान का Export करती है। Apple अमेरिका सहित ग्लोबल मार्केट में अपने Product को बेचने के लिए उसकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में करती है। अनुमानित तौर पर इस वित्तीय वर्ष में कंपनी ने करीब 8-9 बिलियन डॉलर कर शिपमेंट किया है।

दरअसल, भारत में बने सामान पर America में अभी कोई Duty नहीं लगती है इसलिए कंपनी को यह काफी सस्ता पड़ता है। Apple ही नहीं बल्कि Samsung और Motorola जैसी दिग्गज मोबाइल कंपनियां भी भारत में Manufacturing करके पूरी दुनिया में अपने प्रोडक्ट्स सेल करती हैं। ऐसे में Reciprocal Tariff लगने से सभी कंपनियों का व्यापार प्रभावित होगा।

Reciprocal Tariff से कई गुना बढ़ जाएगी कीमत

दरअसल, भारत सरकार ने घरेलू स्तर पर सामानों की Manufacturing बढ़ाने के लिए विदेश से आने वाले सामानों पर Duty लगाई हुई है। अमेरिका से आने वाले सामान पर भी 16.5% की Duty भारत वसूलता है। ऐसे में अगर डोनाल्ड ट्रंप Reciprocal Tariff लगा देते हैं तो भारत से जाने वाले सामान की कीमत कई गुना बढ़ जाएगी।

अनुमानों पर गौर करें तो भारत में बनने वाले सामान की कीमत China से आने वाले सामान की लागत से भी ज्यादा हो सकती है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने China पर 10% ही Tariff लगाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ेंः-10,000 रूपए सस्ता मिलेगा Apple iPhone 16e, सेल शुरू होने से पहले सामने आई Offer की डिटेल