भारत में लगातार Apple कंपनी की लग रही Manufacturing Units के चलते iPhone की कीमतों में कमी होने की उम्मीद भारतीय ग्राहक लगाए बैठे थे, लेकिन Reciprocal Tariff उनकी उम्मीदों को झटका दे सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आने वाले 2 अप्रैल से लागू की जाने वालीReciprocal Tariff Policy का भारत पर भी बड़ा असर पड़ने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या भारत में Reciprocal Tariff की वजह से iPhone की कीमतें बढ़ेंगी और Made in India अभियान पर क्या असर पड़ने वाला है।

जानिए क्या है Reciprocal Tariff Policy

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद से ही लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे पूरी दुनिया की Economy प्रभावित हो रही है। अगले महीने 2 अप्रैल से ट्रंप ने Reciprocal Tariff Policy को लागू करने का ऐलान किया है।

इस पॉलिसी को लागू करने का मकसद यह है कि अमेरिका उन देशों पर समान Tax लगाएगा, जो अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैक्स वसूलते हैं। भारत भी ऐसे देशों में शामिल है, जो कि आयात किए जाने वाले Electronic और Automobile प्रोडक्ट्स पर भारी-भरकम Tariff वसूलता है।

महंगा हो सकता है iPhone

Apple भारत में अपने ऑपरेशन्स को तेजी से बढ़ा रही है। भारत में फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और टाटा ग्रुप की कंपनियां iPhone Assembling का काम करती है। यहां पर असेंबल किए जाने वाले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल्स घरेलू बाजार में बेचने के साथ ही दूसरे देशों में Export भी किए जाते हैं।

Reciprocal Tariff पॉलिसी लागू होने का असर Apple कंपनी पर सीधा पड़ने वाला है। इससे कंपनी की iPhone निर्माण में लगने वाली लागत बढ़ जाएगी और Supply Chain में भी दिक्कत आएगी, जिससे आईफोन की कीमतें बढ़ सकती हैं।

प्रभावित होगी Made in India स्कीम

डोनाल्ड ट्रंप की Tariff पॉलिसी से भारत के Made in India स्कीम पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर असर पड़ना तय है। एप्पल सहित तमाम कंपनियां इंडिया में अपने Products को असेंबल कर उसे अमेरिकी बाजारों में बेचती हैं। अभी तक उन पर कोई Tax नहीं लगता था लेकिन अगर Tariff पॉलिसी लागू हो जाती है तो Indian Electronics पर 16.5 फीसदी Tariff लग सकता है।

चूंकि भारत द्वारा भी आयातित किए जाने वाले सामनों पर इतना ही Tariff लगाता है। ऐसे में भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों की कास्ट बढ़ने से प्रोडक्ट्स भी महंगे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Data Usage : हर महीने इतने GB Data का उपयोग कर रहे भारतीय यूजर, 19.5% की बढ़ गई खपत