Donald Trump Policy: इस वक्त देखा जाए तो हर तरफ डोनाल्ड ट्रंप की चर्चा चल रही है जो दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, लेकिन उनकी यह जीत भारतीय व्यापारियों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है, क्योंकि उनके अमेरिका फर्स्ट वीजन से भारतीय सामानों पर अधिक शुल्क लग सकता है.
यही वजह है कि भारतीय निर्यातकों की इस वक्त सांस अटकी हुई है. माना जा रहा है कि ट्रंप (Donald Trump Policy) के द्वारा राष्ट्रपति बनने के बाद भारतीय उत्पाद और खास कर वाहन, कपड़े और दवाइयां पर शुल्क बढ़ सकता है.
Donald Trump Policy: इन चीजों पर बढ़ सकता शुल्क
देखा जाए तो आज के समय में अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है. 2024 के वित्त वर्ष में दोनों देशों के बीच 120 अरब डॉलर का व्यापार हुआ. यही वजह है कि अमेरिका से भारत का व्यापारिक रिश्ता इस लिहाजे से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में है,
लेकिन यह बात भी है की डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Policy) ने भारत से बेहतर रिश्तों के संकेत कई मौके दिए है. उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी मजबूत करने की बात कही है.
H1b वीजा नियमों में बदलाव
भारत के लिए यहां एक और चिंता की बात यह है कि H1b वीजा नीति में बदलाव किया गया है. भारत की आईटी कंपनियों का 80% से ज्यादा निर्यात अमेरिका को जाता है और यदि ट्रंप (Donald Trump Policy) ने वीजा नीतियों को सख्त किया तो यह पूरी तरह से तय है कि भारतीय आईटी पेशवारों को अमेरिका में काम करने में मुश्किल आ सकती है
जिससे कई कंपनियों की लागत भी बढ़ सकती है और उनके विकास को काफी इससे प्रभाव पड़ेगा. वह पहले चीन से अपनी शुल्क बढ़ा चुके हैं और अब माना जा रहा है कि उनका अगला निशाना भारत और अन्य देशों के उत्पादन हो सकते हैं.
Read Also: Electricity Bill Tips: आपकी इस गलती से बढ़ता है बिजली का बिल, जानकर नहीं होगा यकीन