अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump लगातार ऐसे कदम उठा रहे हैं, जिससे पूरी दुनिया में आर्थिक उथल-पुथल मच रही है। ट्रंप अब आयातित सेमीकंडक्टर के साथ ही दवाईयों और तांबे पर भारी-भरकम Tariff लगाने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दवाईयों पर जो टैरिफ लगाया जाने वाला है, वह 200% तक हो सकता है।
जानिए कब से होगा लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने कहा कि वह तांबे पर 50% टैरिफ की घोषणा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों, सैन्य हार्डवेयर, पावर ग्रिड और कई उपभोक्ता वस्तुओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले इस धातु के उत्पादन को अमेरिका में बढ़ावा देना है। उनकी मंशा है कि अगर भारी-भरकम Tariff लगाया जाता है तो अमेरिका में तांबे का उत्पादन कई गुना बढ़ सकता है।
ट्रंप ने कहा कि तांबे पर करीब 50% टैरिफ लगाया जा सकता है। इसको लेकर अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि तांबे पर जो टैरिफ लगाया जाना है, वह जुलाई के अंत या फिर एक अगस्त से लागू हो सकता है। तांबे पर अगर अमेरिका टैरिफ लगाता है तो चिली, कनाडा और मैक्सिको सबसे अधिक प्रभावित होंगे क्योंकि यह अमेरिका को परिष्कृत तांबे, तांबे की मिश्रधातु और तांबे के उत्पादों के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता हैं।
यह भी पढ़ेंः-Moto G96 5G: दमदार फीचर के साथ मोटरोला का नया स्मार्टफोन लॉन्च
दवाईयों पर 200% लग सकता है टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के निशाने पर अब दवाईयां है और व्हाइट हाउस में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी देश को हमारे देश में दवाईयां लानी हैं तो उन पर भारी-भरकम यानी करीब 200 प्रतिशत की दर से टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि हम उन्हें एक-डेढ़ साल का समय देंगे कि वह अपने काम को व्यवस्थित कर लें।
Donald Trump का BRICS देशों पर अतिरिक्त टैरिफ
तांबे, दवाईयों व सेमीकंडक्टर पर भारी-भरकम Tariff की घोषणा के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने कहा कि BRICS देशों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। कहा कि इस बारे में वह जल्द ही फैसला ले सकते हैं। बता दें कि ब्रिक्स में ब्राजील, रशिया, चाइना, इंडिया और साउथ अफ्रीका शामिल हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।