इस गर्मी में जब भी आप घर से बाहर कार से निकलते हैं तो आप कार का AC चलाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि लगातार AC ऑन रखने की स्थिति कार के माइलेज पर भी असर प़ड़ता है. क्योंकि AC चलाने से कार का इंजन ज्यादा वर्क करता है, जिससे पेट्रोल भी ज्य़ादा खर्च होता है.

कार में लगातार AC चलाने से माइलेज पर पड़ेगा असरः

कार में लगातार AC ऑन रखने से हमारी गाड़ी का माइलेज पर भी असर पड़ता है. अधिकतर लोगों को कार में AC के इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं पता होता है. अगर आप भी कार में AC का इस्तेमाल किस तरह किया जाए इसके बारे में नहीं पता है तो ये खबर आपके लिए हैं.

अगर आप भी अपनी कार में लगातार AC ऑन रखते हैं तो आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि इससे कार के माइलेज पर असर पड़ता है. इस सवाल का जवाब एक्सपर्ट्स ने दिया, उन्होंने बताया कि जब कार में AC चलता है तो फ्यूल की खपत बढ़ती है. लेकिन ये बहुत ज्यादा नहीं होती है.

छोटी यात्रा पर नहीं पड़ता ज्यादा असर

अगर आप कम दूरी की यात्रा कर रहे हैं तो माइलेज पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. लेकिन अगर आप ज्यादा दूरी की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान अगर आप कार की AC को 3 से 4 घंटे चालू रखते हैं. तो इस दौरान माइलेज में 5 से 7 फीसदी की गिरावट आ सकती है.

जानें AC चलाने का सही तरीकाः

ऑटो एक्सपर्ट्स का इस बारे में कहना है कि गाड़ी चलाते समय कार के तापमान को नियंत्रित करने के लिए AC का इस्तेमाल करना चाहिए. जब कार ठंडी हो जाए तो कार की एसी को बंद कर दें. इस दौरान इस बात का ध्य़ान रखें कि एसी को बहुत ज्यादा तेज ना चलाएं, क्योंकि तेज एसी चलाना स्वास्थ्य के लिहास से भी ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ेंः- अगर आप पहली बार ITR फाइल कर रहे हैं तो जान लें ये जरुरी बातें, नहीं तो पड़ेगा पछताना