दिग्गज अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क के स्वामित्व वाली Tesla Electric Car को चाइनीज कंपनी BYD से कड़ी टक्कर मिल रही है। बीवाईडी ने सिर्फ टेस्ला को टक्कर ही नहीं दी है, बल्कि इसे सेल के मामले में भी पछाड़ चुकी है।

अब टेस्ला भारतीय बाजारों में एंट्री करने को तैयार है लेकिन यहां पर BYD पहले से मौजूद है। इस बीच कहा जा रहा है कि भारत Tesla Electric Car को ज्यादा बढ़ावा देने के मूड में है लेकिन वह बीवाईडी को लेकर उतना उत्साह नहीं दिखा रही है। आइए इस खबर की तह में जाते हैं कि आखिर क्या है मामला।

मुश्किलों से जूझ रहे हैं Tesla के मालिक

अमेरिकी कारोबारी Elon Musk इन दिनों मुश्किलों से जूझ रहे हैं। डोज चीफ बनने के बाद उनकी नीतियों से नाराज आम अमेरिकी नागरिकों से लेकर यूरोपीय देशों के लोगों ने भी Tesla Electric Car का बायकॉट करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा बीवाईडी ने चीन में भी टेस्ला पर बढ़त बना रखी है। अब ऐसे में मस्क को भारत से ही उम्मीद है और यहां पर सरकार की पॉलिसी उसके पक्ष में भी दिख रही है।

भारत सरकार की पॉलिसी किसके लिए मुफीद

भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) को लेकर पॉलिसी बना रखी है। इसके तहत देश में 15 प्रतिशत की इंपोर्ट ड्यूटी पर इलेक्ट्रिक कारों का आयात किया जा सकता है। इसके अलावा सरकार की तरफ से यह शर्त भी रखी गई है कि EV Company को तीन साल के अंदर भारत में अपनी कोई फैक्ट्री या फिर असेंबली लाइन को लगाना ही होगा।

इस तरह उसे कुल 50 करोड़ डॉलर का निवेश करना होगा। एक तरफ जहां टेस्ला की एंट्री को लेकर भारत का रूख सकारात्मक है और इसको लेकर लंबे समय से बातचीत भी चल रही है। दूसरी तरफ चाइनीज कंपनी BYD ने भारत में एक अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है लेकिन उसका यह प्रस्ताव सरकार के पास करीब एक साल से ज्यादा समय से लंबित पड़ी हुई है।

दरअसल, भारत सरकार द्वारा चीन और वहां की कंपनियों को लेकर बनाई गई नीति के तहत किसी भी निवेश पर केंद्र सरकार की अनुमति अनिवार्य है। इसके पीछे की वजह से सीमा पर बने तनाव व दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी को माना जा रहा है।

बस से लेकर कार तक बेचती है BYD

चाइनीज कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक कार से लेकर इलेक्ट्रिक बस भी बेच रही है। Auto Expo 2025 में बीवाईडी ने अपनी नई कार बीवाईडी सिलियोन को मार्केट में उतारा था। पिछले साल 2024 में कंपनी ने भारत में कुल 2,800 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में सफलता हासिल की थी। अब देखना होगा कि Tesla Electric Car क्या भारत में बीवाईडी को टक्कर दे पाती है।

यह भी पढ़ेंः-Discount On Tata Tiago EV : 85,000 तक मिल रही है बंपर छूट, अभी ले आएं घर