अक्सर लोग अपनी Second Hand Car को अच्छी कीमत पर बेचकर नई कार लेने की प्लानिंग करते हैं। हालांकि, आपको तभी अपने कार की अच्छी-खासी कीमत मिल सकती है, जब आपके पास कुछ जरूरी Documents मौजूद हों। हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि अगर आप अपनी Second Hand Car को बेचने जा रहे हैं तो आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स अपने साथ रखने चाहिए।
Second Hand Car : ये डाक्यमेंट्स हैं जरूरी
Second Hand Car को बेचते समय सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो इसमें कार से जुड़े डॉक्यूमेंट्स के अलावा आईडेंटिफाई वेरीफिकेशन डॉक्यमेंट और आरटीओ डॉक्यूमेंट होता है। कार से जुड़े डॉक्यूमेंट में सबसे ज्यादा जरूरी RC होती है। अगर आप अपनी कार को बेचने जा रहे हैं तो यह सबसे जरूरी कागज होता है।
यह बताता है कि वाहन आपके नाम से रजिस्टर्ड है और आप इसके मालिक हैं। ऐसे में यह कागज आपके पास होना ही चाहिए। अगर आपकी आरसी चोरी हो जाती है या फिर गुम हो जाती है तो फॉर्म 26 भरकर आपको डुप्लीकेट कॉपी ले लेनी चाहिए। इसके लिए पहले आपको पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवानी होगी।
पीयूसी सर्टिफिकेट भी है जरूरी
Second Hand Car बेचते समय प्रदूषण कंट्रोल यानी पीयूसी सर्टिफिकेट भी काफी जरूरी होता है। यह कागज बताता है कि आपकी कार एमिशन के सरकारी मानकों के अनुरूप है। आप अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर जाकर पीयूसी सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।
कार इंश्योरेंस
यूज बेचते समय इंश्योरेंस का होना भी बेहद जरूरी है। अगर इंश्योरेंस नहीं है तो RTO ओनरशिप ट्रांसफर की प्रक्रिया को पूरा ही नहीं करेगा। इसलिए कार बेचते समय उसके इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट की सबसे ज्यादा जरूरत होगी।
यह भी पढ़ेंः-5 लाख डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं Toyota Innova Crysta, जानिए इस धांसू MPV की खूबियां
ऑप्शनल डॉक्यूमेंट
इसके साथ ही ऑप्शनल डॉक्यूमेंट में आपके पास व्हीकल का बिल, ऑनर मैनुअल, सर्विस हिस्ट्री रिकॉर्ड भी होना चाहिए। ऐसे में जो कोई भी आपकी यूज खरीद रहा होगा, उसका भरोसा आप पर अधिक होगा और आपको कीमत भी अधिक मिल सकती है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।