हायर एजुकेशन के लिए कई सारे हाई कॉस्ट एक्पेंसेस में रहने का खर्चा और अन्य सभी खर्चे शामिल किए जाते है. इस लिए एजुकेशन लोन छात्रों के लिए पैसों कि चिंता को कम कर देता है. तो हम इसी एजुकेशन लोन के लिए आपको पूरी जानकारी देने वाले है तो चलिए आपको बताते है कि आप इस लोन के लिए कैसे आवेदन करके इस ले सकते हैं.

क्या है एजुकेशन लोन

बता दें कि एजुकेशन लोन बैंकों के साथ वित्तीय संस्थाओं द्वारा दिया जाता है जो कि छात्रों की पढ़ाई के खर्च को चलाने में काफी ज्यादा मदद करता है. इस लोन को लेकर छात्र ट्यूशन की फीस, होस्टल का खर्चा, आने-जाने के लिए और इसी के साथ ही पढ़ाई में मदद ले सकते है.

फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन और मोरेटोरियम पीरियड की वजह से छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और नौकरी मिलने के बाद छात्र इस लोन को आसानी से चुका सकते हैं.

क्या है एजुकेशन लोन के फायदा :

जानकारी के लिए बता दें कि इसके तहत आप इससे आप लगभग 1 करोंड़ रुपये तक का लोन ले सकते है. इसी के साथ ही सभी बैंक इसके भुगतान के लिए लगभग 15 साल का समय देती है. इसी के साथ ही यह लोन छात्र विदेश में पढ़ाई करने के लिए भी ले सके है.

आपको विदेश जाने से पहले ही लोन दे दिया जाता है. इसे लेना काफी ज्यादा आसान है. इस लोन को महिलाओं को छूट भी दी जाती है. कोर्स पूरा होने के बाद नहीं बल्कि नौकरी मिलने के बाद इस लोन को अदा कर सकते है.

एजुकेशन लो के प्रकार :

यह लोन कई प्रकार के होते है. जैसे कि अंडरग्रेुएट लोन, पोस्टग्रेजुएट लोन, प्रोफेशन एडवांसमेंट लोन, पेरेंट्स लोन जैसे लोन को छात्र काफी आसानी से अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए ले सकते है.

पात्रता मानदंड :

  • बता दें कि शिक्षा ऋण सभी मान्याता प्राप्त अंडरग्रेुएट, ग्रेजुएट, डिप्लोमा, तकनीकी, प्रोफेशन और करियर पाठ्यक्रमों को यह लोन कवर करता हैं.
  • इस लोन को लेने के लिए आवेदक को सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या फिर संस्थानों में चयनित होना जरुरी हैं.
  • अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए 12वीं और पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए स्नातक डिग्री जरुरी हैं.

कैसे करें आवेदन :

इस लोन का आवेदन करने के लिए आपको किसी भी बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद एजुकेशन सेक्शन में जाना होगा. जिसके बाद आपके सामने आपके सामने एक फॉर्म सामने आएगा जिसमें दी गई सारी जामनकारी को भराना होगा.

सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आइडेंटिटी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और शैक्षणिक दस्तावेज जमा करें. जिसके बाद बैंक आपके सभी दस्तावेज को चेक करके आपके लोन के लिए राशि वितरीत कर देगा.

ALSO READ: SBI ने बढ़ाई अमृत कलश योजना में निवेश की सीमा, सिर्फ इतने रूपये निवेश करके सालाना कमा सकते हैं 75 हजार रुपये