देश में आज के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति बैंकिंग सिस्टम से कहीं ना कहीं जुड़ा हुआ है। लगभग हर किसी का BANK में खाता है। BANK खाते को लेकर बैंक की ओर से नियम बनाए गए हैं जिनको फॉलो करना हम सभी की जिम्मेदारी होती है। BANK अकाउंट में ट्रांजैक्शन को लेकर काफी नियम बने हुए हैं।
आयकर और BANK खाते से संबंधित नियम बनाए गए हैं. बैंक खाते में रूपया जमा कराने से लेकर ट्रांजैक्शन तक नियम बने हुए हैं। आयकर विभाग आपके ट्रांजैक्शन और बैंक खाते पर पैनी नजर आता है। अगर आपके खाते में किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आती है तो आपको इनकम टैक्स के दायरे में आकर जांच का सामना करना पड़ सकता है।
BANK के सेविंग अकाउंट में रख सकते हैं इतना पैसाः
अगर आपके पास सेविंग अकाउंट है। तो इस खाते में रूपये जमा कराने को लेकर एक लिमिट तय की गई है। एक निश्चित समय में जमा राशि पर ये नियम बनाया गया है, हालांकि कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है जिनको बाद में समस्या का सामना करना पड़ता है।
आयकर विभाग की ओर से इस नियम को इसलिए बनाया गया है इससे मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चौरी और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए इस नियम को बनाया गया है। जिससे धन के दुरुप्रयोग और टैक्स चोरी से राहत मिलेगी।
नकद निकासी को लेकर ये नियमः
आयकर अधिनियम की धारा 196N में नकद निकासी को लेकर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स का नियम है। इस नियम के तहत अगर आप एक करोड़ से ज्यादा नकद निकालते हैं तो आपको दो प्रतिशत टीडीएस के रूप में बैंक को अदा करने पड़ेंगे। गौरतलब है कि जिन लोगों ने पिछले तीन साल से आयकर रिटर्न नहीं भरा है, उनके लिए 20 लाख रूपये से अधिक निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस देना होगा।
नकद लेनदेन पर जुर्मानाः
आयकर के सेक्शन 269 एसटी के अनुसार कोई व्यक्ति एक साल या एक ट्रांजैक्शन में दो लाख रूपये या उससे ज्यादा की नकदी स्वीकार करता है तो उस पर बैंक की ओर से जुर्माना लगाया जाता है। ये जुर्माना बैंक से नकद निकासी पर लागू नहीं होता है। निकासी की लिमिट तय करने पर TDS काट सकते हैं।
इतना नकद जमा करा सकते हैंः
सेविंग अकाउंट के अनुसार आप अपने खाते में 10 लाख रूपये ही जमा कर सकते हैं। इसी तरह करंट अकाउंट में आप 50 लाख रूपये जमा कर सकते हैं, इससे ज्यादा जमा होने पर बैंक की ओर इनकम टैक्स को सूचना दी जाती है।
ये भी पढ़ेंः महज 10 हजार की डाउन पेमेंट पर ले जाएं Hero की ये बाइक, देती है शानदार माइलेज!म