देश में आज के दौर में डिजिटल ट्रांजैक्शन का चलन एकाएक बढ़ गया है, लेकिन अभी भी देश में बड़ी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं जो इमरजेंसी के वक्त Cash पर ही भरोसा करते हैं. इसी कारण लोग अपने घर में Cash का प्रबंध करते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि घर में कितना कैश रखना होता है, क्योंकि ज्यादा कैश रखना भी गैरकानूनी होती है. ऐसे में आपको घर में कितना कैश रखना चाहिए, इस बारे में ही हम आज इस खबर में जानकारी देंगे.

कितना घर में Cash रख सकते हैंः

नियमों की मानें तो आप घर में जितना चाहें कैश रख सकते हैं इसको लेकर सरकार की ओर से कोई सीमा नहीं तय की गई है, हालांकि ये शर्त है कि जो भी आपके पास Cash मौजूद हो, उस कैश के बारे में आपके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए. उस कैश का सोर्स क्या है .

टैक्स का होना चाहिए पूर्ण रूप से भुगतानः

अगर आपके पास बड़ी मात्रा में कैश मौजूद है, उस कैश का पूर्ण रूप से टैक्स का भुगतान किया जाना चाहिए, इसके साथ ही आपने जो टैक्स का भुगतान किया है उसके सभी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए.

इस स्थिति में लगेगा जुर्मानाः

अगर इनकम टैक्स की ओर से आपके घर पर किसी स्थिति में छापा मारा जाता है और आपके घर में बड़ी संख्या में कैश की बरामदगी होती है और आप पूछताछ के दौरान सही से जानकारी नहीं दे पाते हैं. तो इस स्थिति में इनकम टैक्स की ओर से आपके ऊपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. ये जुर्माना छापे में पकड़ी गई राशि का 137 प्रतिशत तक हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः अगर आप Car Loan के लिए कर रहे हैं आवेदन, हो जा रहा रिजेक्ट तो ये हो सकते हैं कारण