15 Jan, 2025
BY: Team PriceKeedaअगर आपके मोबाइल में बैंकिंग या यूपीआई ऐप इनस्टॉल है, तो उनको तुरंत ही डिलीट कर दे, ताकि जो भी आपका फ़ोन खरीदे, उसके पास आपकी फाइनेंसियल जानकारी न पहुँच पाए।
पुराने फ़ोन को बेचने से पहले सिम कार्ड को फ़ोन से निकल ले और सिम के डाटा को भी फ़ोन से डिलीट कर देना चाहिए।
फ़ोन बदलने से पहले वॉट्सऐप अकाउंट का बैकअप जरूर ले लेना चाहिए और बैकअप लेने के बाद वॉट्सऐप का डाटा पुराने फ़ोन से डिलीट कर देना चाहिए।
पुराने फ़ोन को बदलने से पहले फ़ोन की फैक्ट्री सेटिंग को रिसेट कर देना चाहिए। इससे फ़ोन में मौजूद पुराना डाटा डिलीट हो जायेगा।
Thanks For Reading!