Cyber Crime का जाल तेजी से बढ़ता जा रहा है और इसके लिए अपराधी अलग-अलग तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। हम आपको +92 कोड नंबर के जरिए होने वाले Cyber Fraud के बारे में बताने जा रहे हैं कि अगर आपने इस Code के जरिए आए फोन कॉल को रिसीव कर लिया तो आपका बैंक अकाउंट खाली होना तय है। आइए जानते हैं क्या है +92 कोड नंबर और कैसे आपको साइबर अपराधी इसके जरिए निशाना बनाते हैं।
How To Avoid Cyber Crime : Unknown Number से रहें बेहद सतर्क
Cyber Crime को अंजाम देने वाले अपराधी तेजी से समय बदलने के साथ ठगी के नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। ऐसे में Cyber Crime को रोकने के लिए पुलिस भी लगातार कदम उठा रही है और लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस का कहना है कि खासकर अननोन नंबर (Unknown Number) से आए फोन कॉल्स को आप Avoid ही करें।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। अधिकतर मामलों में Cyber Criminal अननोन नंबर्स के जरिए ही लोगों से ठगी करते हैं। ये नंबर भी विशेष होते हैं और इनके आगे Special Code भी लगा होता है। अगर आपके पास भी ऐसे किसी कोड लगे Unknown Number से फोन आता है तो इसे देखते ही सतर्क हो जाएं।
Cyber Crime : +92 कोड वाले नंबरों से रहें खास अलर्ट
अगर आपके पास +92 कोड लगे नंबर के जरिए Voice Call or WhatsApp Call आती है तो आपको काफी अलर्ट रहने की जरूरत है। अगर ऐसे कॉल आपके पास आते हैं तो भूलकर भी इसे उठाने की गलती न करें। अगर मैसेजिंग एप WhatsApp के जरिए +92 कोड लगे नंबर से कॉल आ रही है और इसे आप रिसीव कर लेते हैं तो काफी हद तक संभव है कि आपका फोन Hack हो जाएगा। इसके अलावा अगर आपके Voice Call भी आती है तो आप इसे उठाने से बचें।
Cyber Crime : क्या है +92 कोड वाला नंबर
दरअसल, हर कंट्री का एक कोड होता है। भारत का कंट्री कोड +91 है, जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान का कंट्री कोड +92 है। अगर आपके पास +92 कोड लगे नंबर से कॉल आती है तो आप इसे कट कर दें या फिर पूरी घंटी बजकर इसे कट जाने दें।
अगर आप इस कोड लगे नंबर को इग्नोर कर देते हैं तो ही यह आपके लिए बेहतर होगा। अगर आपके गलती से कॉल Receive कर ली तो Cyber Criminal आपके फोन का Hack कर सकते हैं। इसके बाद आपसे फिरौती आदि की मांग भी की जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः-Poco M7 5G Smartphone launch in India: 10,000 के बजट में आ रहा बेस्ट 5G स्मार्टफोन, 5,000mAH की मिलेगी जंबो बैट्री