Financial Planning : भारतीय लोग जब भी फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर बात करतें है तो उसके दिमाग में केवल वही बातें आती है जो उन्हें पता है. जैसे की रिटायरमेंट के लिए बचत, घर खरीदना, निवेश करना आदि लेकिन के अलावा भी कई सारी Financial Planning ऐसी भी होती है जिनकी जरुर पड़ती है तभी वह हमें या आती हैं.

लेकिन तब तक काफी देर हो जाती है और लोगों को पछतावा होता है कि आखिर उन्होंने ये पहले क्यों नहीं किया नहीं तो उसके साथ कोई भी परेशानी नहीं होती. तो आइए हम आपको कुछ ऐसी ही फाइनेंशियल प्लानिंग के बारें में आपको बताने वाले हैं.

इनकम की प्रोटेक्शन Financial Planning :

आज के समय में हर कोई बस एक ही काम पर निर्भन रहना चाहता है लेकिन क्या आपने कभी इस बारें में सोचा है जिस काम को करके आप अपने परिवार और घर चला रहे है वह अगर एकदम से बंद हो जाए तो आप क्या करेंगे. इस लिए आपको परिवार चलाने के साथ-साथ आपने आगे के समय लिए बच करना भी काफी जरुरी है.

इसमें आपकी सबसे ज्यादा मदद टर्म इंशयोरेंस कर सकता है. जो कि यह सुनिश्चित करता है कि आपके न होने पर यह आपके परिवार की जिम्मेदारी लेगा. फिर चाहे वह किसी चीज की EMI भरनी हो आपके बच्चों के स्कूल की फीस भरनी हो या फिर रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करना हो.

मंहगाई का असर :

इसी के साथ ही आपको यह सोच कर बच करनी होगी की आने वाले समय में महंगाई कहा से कहा जा सकती है. इस लिए आपको आने वाले समय के हिसाब से बचत करनी होगी. आपको इस बारे में नहीं सोचना होगा कि अगर आप महीने के 5 हजार खर्च कर रहे है तो आने वाले समय भी 5 हजार ही खर्च होंगे. क्योंकि आपके आने वाले समय में कई सारे खर्चें बढ़ भी सकते है. इस लिए आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा जिसमें आपको समस ये तेज रिटर्न और बेहतर रिटर्म मिलता हैं.

परिवार की Financial सुरक्षा Planning :

आज के समय में ज्यादातर लोग यह सोचते है आज के समय वह जितना कमा रहे है और जितना भी बचा रहे है वह उनके परिवार के लिए काफी है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आने वाले समय में आपके परिवार या फिर आपके ऊपर कोई बड़ी परेशानी आ गई तो आप की सारी सेविंग उसमें लग सकती हैं.

इससे बचने के लिए आपको लाइफ इंश्योरेंस करना होगा जो आपके आने वाले समय में आपके लिए और आपके परिवार के लिए एक बेहतर हो सकता है इससे आपके और आपके परिवार के लाइफस्टाइल में कोई भी बदलाव नहीं आएगा.

ये भी पढ़े :- मंथली 1 हजार रुपये की SIP करके बन सकते है 1 करोड़ के मालिक, जाने पूरा कैलकुलेशन