डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) के शेयरों ने सोमवार को बाजार के नकारात्मक रुख के बावजूद नया रिकॉर्ड बना लिया। बीएसई पर कंपनी के शेयर 18300 रुपये पर खुले और दिन में 5% की बढ़त के साथ 18874.05 रुपये तक पहुंचने में कामयाब रहे। हालांकि, दिन के अंत में शेयर 4% की उछाल के साथ 18145 रुपये पर बंद हुए।कंपनी के शेयरों में इस तेजी की मुख्य वजह वीवो इंडिया के साथ हुआ नया करार है। इस करार के तहत दोनों कंपनियां मिलकर एक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर स्थापित करेंगी। इस साझेदारी में डिक्सन टेक्नोलॉजीज का 51% और वीवो इंडिया का 49% हिस्सा रहेगा। यह मैन्युफैक्चरिंग सेंटर न केवल वीवो के प्रोजेक्ट्स को संभालेगा, बल्कि अन्य कंपनियों के प्रोजेक्ट्स पर भी काम करेगा।
2024 में निवेशकों के लिए फायदे का सौदा
2024 डिक्सन टेक्नोलॉजीज के निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 27% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 6 महीनों में इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 67% का मुनाफा हुआ है। इस साल कंपनी के शेयरों का भाव 192% तक बढ़ चुका है।
पिछले 5 वर्षों में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने 2500% से अधिक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं, इसी दौरान सेंसेक्स में सिर्फ 99.69% की बढ़त दर्ज की गई है। सितंबर 2024 में कंपनी ने एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था और योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 5 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयरों के विभाजन से निवेशकों को हुआ फायदा
डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने 2021 में अपने शेयरों का विभाजन किया था, जिससे फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो गई। इस कदम से निवेशकों को लाभ पहुंचा और शेयरों की तरलता बढ़ी।
कंपनी की बढ़त और नई साझेदारियां इसे निवेशकों के बीच एक मजबूत विकल्प बनाती हैं। हालांकि, शेयर बाजार में निवेश जोखिमपूर्ण होता है। इसलिए निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।
Also Read : Jio New Year Plan: नए साल के लिए जियो ने लांच किया ये धमाकेदार प्लान, मिल रहे हैं कई बेमिसाल फायदे