Diwali : इस साल दीपावली और इसके साथ जुड़े त्योहारों के दौरान देशभर में करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, अकेले दिल्ली में ही इस त्योहारी सीजन में 75 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस बार दीपावली का त्योहारी मौसम छठ और तुलसी पूजा तक चलेगा, और बाजारों में तैयारियां जोरों पर हैं।

Diwali के लिए सजेंगे बाजार

देश के सभी महानगरों, टियर 2 और टियर 3 शहरों के बाजारों में दुकानदारों ने दीपावली की थीम पर जोरदार सजावट की है। रंग-बिरंगी लाइट्स, रंगोली और अन्य साज-सज्जा के साथ दुकानों को सजाया जा रहा है ताकि ग्राहकों को त्योहार का माहौल मिले। इससे बाजारों में भीड़ बढ़ने और व्यापारियों की बिक्री में उछाल आने की उम्मीद है।

इस साल, विशेष तौर पर उपहार, कपड़े, गहने, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्निशिंग, पूजा सामग्री, देवी-देवताओं की मूर्तियां, खिलौने और अन्य सजावट सामग्रियों की भारी मांग को देखते हुए व्यापारियों ने पहले से ही इन उत्पादों का स्टॉक बढ़ा लिया है।

Diwali पर छूट और ऑफर से ग्राहकों को लुभाने की तैयारी

व्यापारियों ने इस दीपावली पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न ऑफर्स और छूट योजनाएं पेश की हैं। एक पर एक मुफ्त, विशेष छूट जैसे ऑफर से लेकर खास उपहार योजनाएं बाजार में आकर्षण का केंद्र बन रही हैं।

इसके अलावा, कैट ने देशवासियों से अपील की है कि वे चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर केवल भारतीय उत्पादों को ही अपनाएं ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके।

लोकल सर्किल्स के एक सर्वेक्षण के अनुसार, 55 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे प्रदूषण के कारण पटाखे नहीं जलाएंगे, जबकि 19 प्रतिशत ने पटाखे जलाने की योजना बनाई है।

सर्वेक्षण में शामिल 10,526 लोगों में से कुछ ने यह भी बताया कि वे जानते हैं कि पटाखे कहां से और कैसे प्राप्त करने हैं, जबकि 8 प्रतिशत लोगों ने कोई निश्चित जवाब नहीं दिया।

Also Read : Diwali Gift Ideas: अपने खास दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट करें ये गैजेट्स, बजट में आएंगे फिट