Diwali Gift: दिवाली से पहले केंद्र सरकार और राज्य की अलग-अलग सरकारे अपने सरकारी कर्मचारी के लिए कई तरह के बोनस का ऐलान करती है और इसी बीच देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब अपने सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है.
इसके बाद अब कर्मचारी खुशी से गदगद हो जाएंगे. आपको बता दे कि 30 अक्टूबर तक हर कर्मचारी के खाते में इस महीने की सैलरी आ जाएगी. इसके बाद वह दिवाली (Diwali Gift) का त्यौहार अपने परिवार के साथ बड़े ही धूमधाम से मना पाएंगे. योगी सरकार के इस फैसले की हर तरफ तारीफ हो रही है जिस कारण हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ खुशी से दिवाली मना पाएगा.
Diwali Gift: सीएम योगी ने किया ये ऐलान
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए घोषणा करते हुए यह ऐलान किया गया है कि 30 अक्टूबर तक सभी के खाते में सैलरी का भुगतान कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं पेंशन प्राप्त करने वाले लोगों के लिए भी सरकार ने बहुत बड़ी खुशखबरी दी है और बताया है कि अक्टूबर महीने में 30 तारीख को पेंशन देने की मंजूरी दे दी गई है जिसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं.
दरअसल सभी राज्य कर्मचारी और सहायता प्राप्त शिक्षक एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों आदि के कर्मचारियों को सरकार के आदेश के मुताबिक समय पर भुगतान (Diwali Gift) कर दिया जाएगा.
इतने दिन की है अवकाश
दरअसल उत्तर प्रदेश में लगभग 18 लाख राज्य कर्मचारी है जो इस फैसले से पूरी तरह खुश है. इससे पहले यह देखा गया था कि 16 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दी थी, जो 1 जुलाई 2024 से ही प्रभावी है, जिस कारण सरकारी कर्मचारियों की इस वक्त बहार नजर आ रही है.
आपको बता दे कि 31 अक्टूबर को दिवाली (Diwali Gift), 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज के साथ-साथ चित्रगुप्त जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी की जा चुकी है.