Diwali Bonus: हर साल दिवाली के मौके पर सरकारी कर्मचारियों को सरकार से एक अच्छी उम्मीद रहती है और हर साल यह देखा जाता है कि सरकार इन कर्मचारियों को किसी न किसी रूप में खुश करने की कोशिश करती है और एक बार फिर से दिवाली (Diwali Bonus) से पहले केंद्र सरकार ने करोड़ों रेलवे कर्मचारियों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे लेकर फैसला किया गया जहां एनडीए सरकार की कैबिनेट बैठक में यह तय किया गया है कि रेलवे कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा जहां सरकार द्वारा कुल 78 दिनों का बोनस देने का फैसला लिया गया है.
इतने कर्मचारियों को मिलेगा Diwali Bonus का फायदा
केंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक में रेलवे कर्मचारियों को जो बोनस (Diwali Bonus) देने का ऐलान किया है जिसका फायदा 117240 कर्मचारियों को मिलेगा. वहीं इनमें से अभी भी 58642 कर्मचारी वैसे हैं जिनके पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.
अब बात बोनस के रूप में मिलने वाली राशि के बारे में बता दे तो लाखों कर्मचारियों को सरकार के हाथों 2029 करोड रुपए मिलेगा. अगर प्रत्येक कर्मचारी के बोनस (Diwali Bonus) की गिनती की जाए तो यह अधिकतम 17951 रुपए का हो सकता है.
जहां भारत सरकार द्वारा सभी श्रेणी के कर्मचारी जिसमे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, ग्रुप सी स्टाफ, पॉइंट्स मैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ आदि कर्मचारियों को फायदा दिया जाएगा.
दशहरा में भी सरकार ने दिया बोनस
यह कोई पहली बार नहीं है. सरकार हर बार दुर्गा पूजा, दशहरा या फिर दिवाली के मौके पर प्रोडक्टिविटी लिक्विड बोनस का ऐलान करती है.
हाल ही में नवरात्रि के पहले दिन यह देखा गया था कि सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया था जहां इस वक्त दिवाली से पहले सरकार के इस घोषणा के बाद रेलवे कर्मचारी खुशी से गदगद हो चुके हैं.
इन्हीं माध्यम से सरकार हमेशा अपने कर्मचारियों की खुशी का ख्याल रखती है. आपको बता दे की दिवाली से पहले मिल रही इस बोनस को लेकर पहले ही घोषणा की जा चुकी थी लेकिन अब आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया गया है.
ALSO READ : Share market ने जारी की दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख, जानिए निवेशकों के लिए क्या है इसका महत्व