Diwali 2024: दिवाली आने से पहले हर जगह का माहौल पूरी तरह बदल जाता है, जहां बड़ी से बड़ी कंपनियां इस खास मौके पर आकर्षक छूट और बोनस का ऐलान करती है. ठीक इसी तरह जीप इलेक्ट्रिक ने भी अपने डिलीवरी पार्टनर्स की दिवाली (Diwali 2024) को खास बनाने के लिए एक खास प्रबंध किया है.
आपको बता दे कि जीप इलेक्ट्रिक ने जीप दिवाली बोनांजा: टॉप 30 राइडर्स पैन इंडिया टू गेट गोल्ड- सिल्वर कोइंस पेश किया है, जिसमें टॉप परफॉर्म करने वालों को सोने और चांदी के सिक्के दिए जाएंगे. इतना ही नहीं जीप इलेक्ट्रिक के सबसे पुराने पांच डिलीवरी पार्टनर्स को 15 लाख रुपए की ई शॉप्स भी मिलेंगे, जिस कारण उनकी वित्तीय सुरक्षा को बेहतर बनाने में मदद किया जाएगा.
Diwali 2024: कंपनी ने किया ये ऐलान
दिवाली (Diwali 2024) से कुछ समय पहले जीप इलेक्ट्रिक ने त्योहारों का माहौल देखते हुए इस तरह की पहल की है जिसमें दिवाली मनाते हुए गिग वर्कर्स की आमदनी बढ़ाई जाएगी और लंबे समय तक उन्हें फायदा देने का प्रबंध है. इस बार कंपनी उनकी कड़ी मेहनत और लगन के प्रति उनके योगदानों का सम्मान करना चाहती है.
आपको बता दे कि कंपनी पांच समर्पित पायलट के लिए 15 लाख रुपए के एम्पलाई स्टॉक ओनरशिप प्लान पेश कर रही है. वैसे तो हर त्यौहार का सीजन क्विक कॉमर्स, ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी के लिए काफी खास माना जाता है जिसमें अच्छे गिग वर्कफोर्स की जरूरत होती है और हर डिलीवरी पार्टनर कडी़ मेहनत करता है जिसके बदले उन्हें इनाम दी जाती है.
यही वजह है कि जीप इलेक्ट्रिक टॉप 30 जीप पायलट के प्रदर्शन के आधार पर सोने- चांदी के सिक्के देगी.
खास होगी यह दिवाली
जीप इलेक्ट्रिक द्वारा अपने पायलट के लिए रेंट टू ऑन फॉर्मेट में जीप इलेक्ट्रिक स्कूटर ओनरशिप प्लान भी पेश किया गया है, जिसके लिए बिना ज्यादा खर्च किए ही लोग स्कूटर के मालिक बन सकते हैं.
कंपनी के को- फाउंडर और सीईओ का कहना है कि हम अपने डिलीवरी एग्जीक्यूटिव्स को चिप पायलेट्स कहते हैं जो हमारे परिचालन की रीड मानी जाती है और इस दिवाली हमने उन्हें कुछ खास तरीके से तोहफा लौटाने का सोचा है जिस कारण उन्हें भी अच्छा लगे. मौजूदा समय में देखा जाए तो जीप इलेक्ट्रिक के पास 22000 से भी ज्यादा जीप डिलीवरी पायलट है.
Read Also: Gold Price: कभी 63 रूपये में बिकता था सोना, आज 78000 के पार कीमत, जाने अगले धनतेरस कैसा रहेगा हाल