Renault Kiger को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मई 2025 आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी अपनी इस पॉपुलर एसयूवी पर बंपर छूट ऑफर कर रही है। दमदार सेफ्टी फीचर्स से लैस यह कार लोगों को खूब लुभा रही है। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी द्वारा इस SUV पर क्या ऑफर दिया जा रहा है, इसकी कीमत कितनी है और इसके फीचर्स क्या हैं।

90 हजार तक की छूट का है मौका

अगर आप Renault Kiger को मई 2025 में खरीदने के प्लान में हैं तो कंपनी इस एसयूवी पर 90 हजार रूपए तक की छूट दे रही है। 2024 मॉडल वाले SUV पर 50 हजार रूपए का कैश डिस्काउंट और 40 हजार रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। अगर आप इसके वीआईएन मॉडल को खरीदते हैं तो इस पर भी कंपनी 50,000 रूपए तक की छूट दे रही है। अगर आप 2025 में बने काइगर को खरीदते हैं तो आपको इस पर 25,000 रूपए की नकद छूट और 25,000 रूपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है।

Renault Kiger: Price

Renault Kiger के प्राइस की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 6.15 लाख रूपए से शुरू होती है और इसका टॉप वेरिएंट 11.23 लाख रूपए एक्स-शोरूम प्राइस में आता है। अगर आप मई 2025 में इस एसयूवी को खरीदते हैं तो आप इस पर 90,000 रूपए तक की छूट पा सकते हैं।

मिलते हैं दमदार फीचर्स

Renault Kiger के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। इसके साथ ही इसमें 4 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर के साथ ही रिवर व्यू कैमरा भी मिलता है। यह बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ मौजूद है।

इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ कंपनी ऑफर करती है। कंपनी का दावा है कि यह 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में पूरी तरह सक्षम है। खास बात यह है कि इस एसयूवी को NCAP से 4-Star Rating भी मिली हुई है।

यह भी पढ़ेंः-Kia ने बंद कर दी इन कारों की बिक्री, जानिए क्यों उठाया ये कदम