लॉन्चिंग के बाद से ही कई बार आउट ऑफ स्टॉक हो चुके गेमिंग कंसोल PlayStation 5 को आपके पास सस्ते में खरीदने का मौका है। सोनी कंपनी ने Summer Sale का ऐलान कर दिया है, जिसका समय काफी सीमित रखा गया है।
ऐसे में इस सेल का फायदा उठाकर इसे आप कम कीमत पर अपने घर ला सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि गेमिंग कंसोल PlayStation 5 Slim और गेमिंग कंसोल PlayStation 5 Digital Edition (Slim) दोनों पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
इतनी मिल रहा डिस्काउंट
समर सेल के तहत गेमिंग कंसोल PlayStation 5 Slim और गेमिंग कंसोल PlayStation 5 Digital Edition (Slim) दोनों पर करीब 5,000 रूपए का भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सोनी कंपनी की समर सेल 14 May 2025 तक चलने वाली है।
इस बीच आप इन दोनों गेमिंग कंसोल को हजारों रूपए की बचत के साथ खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आप इसे खरीदने के मूड में हैं तो देर मत कीजिए क्योंकि प्रोडक्ट के आउट ऑफ स्टॉक होने पर सेल को पहले भी बंद किया जा सकता है।
PlayStation 5 : प्राइस
अगर आप गेमिंग कंसोल PlayStation 5 Slim को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 54,990 रूपए है, जिस पर कंपनी 5,000 का डिस्काउंट दे रही है। इसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 49,900 रूपए रह गई है।
अगर आप गेमिंग कंसोल PlayStation 5 Digital Edition (Slim) को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 44,990 रूपए है, जो कि 5,000 के डिस्काउंट के बाद 39,990 रूपए पर आ जाती है। इस डील को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन, ब्लिंकिट, क्रोमा, फ्लिपकार्ट, विजय सेल्स, रिलायंस और सोनी सेंटर से फाइनल कर सकते हैं।
ये चीजें हैं खास
गेमिंग कंसोल PlayStation 5 Slim के फीचर्स की बात करें तो यह ओरिजिनल PS5 के मुकाबले करीब 30 प्रतिशत छोटा और 24 प्रतिशत हल्का है। गेमिंग कंसोल PlayStation 5 Slim और गेमिंग कंसोल PlayStation 5 Digital Edition (Slim) में मेन डिफरेंस ब्लू रे डिस्क ड्राइव का है। अगर इस फीचर को छोड़ दें तो दोनों में लगभग सेम फीचर्स ही आपको मिलने वाले हैं।
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें AMD जेन2 प्रोसेसर 8 कोर के साथ दिया गया है। इसमें जीपीयू के लिए कस्टम AMD RDNA 2 ग्राफिक्स प्रोसेसर का यूज किया गया है। दोनों में कस्टम SSD का विकल्प कंपनी ने ऑफर किया है, जिसकी क्षमता 825GB तक की है।
यह भी पढ़ेंः-Discount on Samsung Galaxy A36 5G Smartphone : 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलता है धमाकेदार प्रोसेसर