अगर आपको भी वनप्लस के फोन पसंद हैं और इसके स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का इंतजार कर रहे थे तो आपके पास OnePlus Nord 4 5G Smartphone को हजारों रूपए के डिस्काउंट के साथ खरीदने का शानदार मौका है।
कंपनी ने Red Rush Day Sale का ऐलान किया है, जिसके तहत विभिन्न स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इस समय इस हैंडसेट पर इस्टैंट डिस्काउंट के साथ ही बैंक ऑफर भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स।
OnePlus Nord 4 5G Smartphone : इतनी है इसकी कीमत
Nord 4 5G को कंपनी ने 32,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि, वर्तमान समय में यह हैंडसेट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 29,498 रूपए की कीमत पर लिस्ट किया गया है, जिसमें आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाला है।
इस स्मार्टफोन पर 4,500 रूपए का इस्टैंट डिस्काउंट भी ग्राहकों को मिल रहा है। अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसका लाभ भी उठा सकते हैं। अगर आप इसे खरीदना चाह रहे हैं तो अमेजन पर यह नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत भी उपलब्ध है।
कलर ऑप्शन
OnePlus Nord 4 5G Smartphone को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में पेश किया था। इसे आप मिडनाइट, सिल्वर और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6.74 इंच का अमोल्ड डिस्प्ले मिलता है, जो कि 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 2150 nits का पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
मिलता है दमदार प्रोसेसर
मिड रेंज में आने वाला OnePlus Nord 4 5G Smartphone क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ग्राहकों को चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलता है, जिससे आपका यह फोन लंबे समय तक चलने वाला है और आपको इसके रिप्लेस करने की टेंशन भी नहीं लेनी है।
कैमरा
OnePlus Nord 4 5G Smartphone के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
यह भी पढ़ेंः-Upcoming Poco F7 Series : जल्द ही इंडिया में होगा लॉन्च, टीजर हो गया जारी