अगर आप भी OnePlus 13 Series के स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस समय आपके पास सबसे अच्छा मौका है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart जबरदस्त ऑफर दे रहा है।
खास बात यह है कि इसकी न सिर्फ कीमत कम हुई है, बल्कि इस पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके जरिए आप फोन की खरीद पर हजारों रूपए की आसानी से बचत कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसकी कीमत व डिस्काउंट ऑफर की पूरी डिटेल।
Discount on OnePlus 13 Series : OnePlus 13R मिल रहा इतना सस्ता

Discount on OnePlus 13 Series में सबसे पहले बात करें वनप्लस 13 आर स्मार्टफोन की तो यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 39,063 रूपए में लिस्ट किया गया है। इस पर Bank Offer भी दिया जा रहा है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड से भुगतान करते हैं तो इस पर आपको 10 प्रतिशत यानी 1,250 रूपए का अतिरिक्त फायदा हो सकता है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एलटीपीओ डिस्प्ले दी गई है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलती है।
OnePlus 13s पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Discount on OnePlus 13 Series के तहत वनप्लस 13एस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 52,699 रूपए की कीमत में खरीद सकते हैं, जबकि कंपनी ने इसे पहले इसे 54,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया था।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.32 इंच का एलटीपीओ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5,850 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फोन Android15 पर काम करता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है और फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ेंः-iQOO Z10R: भारत में धूम मचाने आ रहा 5G स्मार्टफोन, जानिए इसकी खास बातें
OnePlus 13
Discount on OnePlus 13 Series तहत आने वाले वनप्लस 13 को कंपनी ने 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 69,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन अब आप इसे केवल 64,984 रूपए में खरीद सकते हैं। इस पर बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड से भुगतान करने पर 10% का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.82 इंच का क्वाड एचडीप्लस एलटीपीओ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया गया है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।