कैमरे के मामले में ग्राहकों की पसंदीदा OnePlus कंपनी के OnePlus 12 को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस समय इस हैंडसेट में 12 हजार तक की भारी-भरकम छूट मिल रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर Bank Offer के साथ ही Exchange Offer भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।
जानिए कहां मिल रहा है OnePlus 12 पर डिस्काउंट
OnePlus 12 Smartphone पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन पर इसे 12 हजार के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है और बैंक ऑफर के साथ एक्सचेंज का ऑफर भी मिल रहा है। Amazon पर OnePlus 12 Smartphone का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 51,998 रूपए में लिस्टेड है।
इस फोन पर बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से अगर आप भुगतान करते हैं तो इसमें पर आपको 6 हजार रूपए का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलने वाला है। इस डिस्काउंट के बाद हैंडसेट की कीमत 45,998 रूपए हो जाएगी। Exchange Offer के तहत अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 46,100 रूपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर के तहत आपके फोन के मॉडल और मौजूदा कंडीशन के हिसाब से ही उसकी कीमत तय होगी।
19 हजार रूपए मिल रहा सस्ता
OnePlus 12 Smartphone को कंपनी ने पिछले साल जनवरी 2024 में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 64,999 रूपए में लॉन्च किया था। ऐसे में लॉन्च कीमत के आधार पर देखें तो इस समय इस हैंडसेट पर 19 हजार रूपए का भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऐसे में आपके पास इसे खरीदने का शानदार मौका है।
Specification
OnePlus 12 Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.82 इंच की Full HD + AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 एचजेड है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया हैं। इसमें 5,400mAH की धमाकेदार बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
इसके अलावा यह वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस भी है, जो कि IP65 रेटिंग से लैस है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 64 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 48 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का शानदार सेल्फी कैमरा भी कंपनी ऑफर करती है।
यह भी पढ़ेंः-BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, कंपनी ने इन शहरों में शुरू की 5G Network की टेस्टिंग