मोटोरोला कंपनी के स्मार्टफोन पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही Motorola Edge 50 Pro 5G Smartphone को भारत में लॉन्च करने वाली है लेकिन उससे पहले कंपनी Motorola Edge 50 Pro 5G पर बंपर छूट ऑफर किया है।
कंपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की डील पर यूजर्स को अच्छी-खासी बचत करने का मौका दे रही है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि ये डील आपको कहां मिल रही है, इस पर क्या डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है और इसके फीचर्स क्या हैं।
Motorola Edge 50 Pro 5G: यहां पर मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर
Motorola Edge 50 Pro 5G को ई-कॉमर्स Flipkart से भारी छूट पर आप खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ई-कॉमर्स साइट पर 27,999 रूपए में लिस्ट किया गया है। अगर इसके लॉन्चिंग के समय की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 35,999 रूपए में लॉन्च किया गया था। इस तरह से फोन पर डील पर आपके सीधे-सीधे 8,000 रूपए बच रहे हैं।
बैंक ऑफर
इसके अलावा अगर आप IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से Motorola Edge 50 Pro 5G Smartphone की फुल पेमेंट करते हें तो आपको 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल सकता है, ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 27,249 रूपए हो जाएगी। इस तरह से यह हैंडसेट अपने लॉन्चिंग कीमत से 8,750 रूपए सस्ता कंपनी द्वारा ऑफर किया जा रहा है।
इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। अगर आप अपने मौजूदा फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत देते हैं तो भी आपके भी मोटे पैसे बच सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू कितनी मिलती है, यह आपके मौजूदा फोन के मॉडल और कंडीशन पर ही डिपेंड करता है।
स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 50 Pro 5G Smartphone में आपको 6.7 इंच की पीओलेड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 144hz रिफ्रेश रेट के साथ 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है और यहां एड्रॉयड14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है। इस फोन में 4,500mAH की धांसू बैटरी दी गई है, जो कि 50 वॉट के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।