मारूति सुजकी की पॉपुलर एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara पर इस समय लाखों रूपए की छूट मिल रही है। अगर आप इस पॉपुलर SUV को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास यह सबसे अच्छा मौका है। हम आपको Maruti Suzuki Grand Vitara पर मिल रहे डिस्काउंट और इसके फीचर्स के बारे में सारी डिटेल देने वाले हैं।

Maruti Suzuki Grand Vitara पर मिल रही इतनी छूट

मार्च महीने के बचे हुए दिनों में आप Maruti Suzuki Grand Vitara को 3 लाख रूपए के Discount के साथ अपने घर ला सकते हैं। इस महीने कंपनी अपनी इस पॉपुलर SUV को डिस्काउंट के साथ बेच रही है। Maruti Suzuki Grand Vitara पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस के अलावा RTO फीस में भी छूट मिल रही है। यही नहीं कंपनी कुछ वेरिएंट पर 52,699 रूपए की कीमत वाली Dominion Kit भी ऑफर कर रही है।

प्राइस

Grand Vitara के प्राइस की बात करें तो आप इसे 11.19 लाख रूपए के Ex-Showroom प्राइस पर खरीद सकते हैं। अगर आप इसके टॉप स्पेक वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी Ex-Showroom प्राइस 20.15 लाख रूपए रखी गई है। Maruti Suzuki कंपनी इस SUV को कुल 17 वेरिएंट ऑप्शन में बेचती है। अगर Vitara के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह आपको नेक्सा ब्लू, ऑपुलेट रेड, ग्रैंड्योर ग्रे और स्पेंडिड सिल्वर सहित कई Color Options में मिल जाएगी।

फीचर्स

Grand Vitara के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेडअप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग सहित तमाम सारे धांसू फीचर्स मिलते हैं। Safety Features की बात करें तो इसमें 6 Airbag, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, साइल्ड सीट एंकर, हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ 360 डिग्री कैमरा भी Offer किया जाता है।

इंजन

Mileage के मामले में Grand Vitara काफी दमदार है और इसे आप CNG वेरिएंट में भी खरीद सकते हैं। इसके 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन 103ps और 137ps के पावर जनरेट करने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Royal Enfield Classic 650 : इस तारीख को भारत में दस्तक दे सकती है ये धमाकेदार बाइक