घरेलू स्तर पर अपने नए-नए स्मार्टफोन्स के जरिए धमाल मचाने वाली Lava कंपनी ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर लेकर आई है। Lava Agni 3 5G Smartphone पर कंपनी बंपर ऑफर दे रही है। इसका फायदा उठाकर ग्राहक पावरफुल डिवाइस के साथ दमदार फीचर्स से लैस इस स्मार्टफोन को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें एक रियर हैंडसेट को जोड़ा है, जो कि यूजर्स को मल्टिपल फंक्शन ऑफर करता है। आइए आपको बताते हैं कि Lava Agni 3 5G Smartphone पर डिस्काउंट ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सारी डिटेल।

Lava Agni 3 5G Smartphone: कीमत

Lava Agni 3 5G की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस हैंडसेट को 20,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी ने अपने इस दमदार हैंडसेट को मल्टिपल रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया था। कंपनी के सभी वेरिएंट पर ग्राहकों को 5,000 रूपए का Discount offer किया जा रहा है।

डिस्काउंट

20,999 रूपए की कीमत पर लॉन्च हुए Lava Agni 3 5G Smartphone को खरीदने पर अगर आप एक्सिस क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको जबरदस्त इस्टैंट डिस्काउंट मिलने वाला है। 5,000 रूपए के डिस्काउंट ऑफर के बाद आप 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को केवल 15,999 रूपए में खरीद सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है और आप 18 मई तक इसका लाभ उठा सकते है। ग्राहकों को यह ऑफर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स

Lava Agni 3 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें डुअल अमोल्ड डिस्प्ले मिलता है। फ्रंट में 1.5के कर्व्ड डिस्प्ले दिया, तो रियर साइड में 1.74 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर ऑफर किया है। इसमें 5,000mAH की दमदार बैटरी 66 वॉट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

यह हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर काम करता है लेकिन इसमें तीन ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड भी ग्राहकों को मिलेगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Alcatel Smartphone: जानिए क्या होने वाली है खासियत और कब होगा लॉन्च