Diesel Cars को भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं। पावर, परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी की वजह से अधिकतर लोग इसे प्राथमिकता देते हैं। हालांकि, अगर आप अपनी डीजल कार की सही तरीके से देखभाल नहीं करते हैं तो इसका माइलेज कम हो जाता है और इसकी लाइफ भी घट जाती है। अगर आपके पास डीजल कार हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ Diesel Car Care Tips बताने वाले हैं, जिससे आप इसकी अच्छे तरीके से देखभाल कर सकते हैं।

Diesel Car Care Tips : बराबर कराते रहें सर्विसिंग

Diesel Car Care Tips में सबसे पहली बात है कि आप अपने कार की नियमित सर्विसिंग कराते रहें। 5 हजार से 10 हजार किलोमीटर तक कार चलाने के बाद सर्विसिंग काफी जरूरी होती है, ऐसे में इसे बिलकुल भी नजरंदाज न करें। अगर आप नियमित सर्विसिंग कराते हैं तो इससे इंजन की एफिशिएंसी बढ़ती है और गाड़ी की लाइफ बढ़ती है।

Quality Fuel करें यूज

Quality Fuel

अगर आप Diesel Car चला रहे हैं तो हमेशा आप अच्छी क्वॉलिटी का ईंधन ही यूज करें। हमेशा आप अपनी कार में ट्रस्टेड पेट्रोल पंप से ही डीजल भरवाएं। डीजल कार केयर टिप्स में यह बेहद जरूरी है। अगर ईंधन में मिलावट होगी, तो यह आपके कार के इंजन को बुरी तरह नुकसान पहुंचाता है। इसके अलावा डीजल इंजन को स्टार्ट करने के बाद कुछ मिनटों तक Ideal Condition में ही चलने दें। इससे ऑयल इंजन के सभी पार्ट्स में समान तरीके से पहुंच जाता है।

Battery की करें एक्स्ट्रा केयर

डीजल कारों को अगर आप यूज कर रहे हैं तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि डीजल कार में बैटरी पर अधिक दबाव पड़ता है। ऐसे में इसकी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। Battery के टर्मिनल्स को साफ रखें और इसकी स्थिति को बराबर चेक करते रहें। अगर इसमें किसी भी प्रकार की खराबी नजर आती है तो तुरंत मैकेनिक से चेक करवाएं। अगर जरूरत हो तो इसे बदल भी सकते हैं।

Diesel Car Care Tips: फिल्टर का रखें ध्यान

Diesel Car Care Tips में यह जानना भी बेहद जरूरी है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां मॉडर्न डीजल कारों में अब डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर भी देने लगी हैं। यह हानिकारक कणों को कम करने का काम करता है। ऐसे में साफ रखने के लिए हाईवे पर गाड़ी को स्पीड से चलाएं, जिससे DPF को रीजनरेट होने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ेंः-Toyota कंपनी ने बढ़ाई इस बेहतरीन कार की कीमत, ग्राहकों को लगा झटका जाने क्या है नई कीमत