Tara Sutaria Veer Pahariya: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को सोच में डाल दिया है कि क्या उन्होंने अपने रिलेशनशिप को अब ऑफिशियल कर दिया है?

तस्वीर में Tara Sutaria अकेली नहीं हैं, बल्कि उनके कमेंट सेक्शन में जो कुछ हुआ, उसने लोगों का ध्यान खींचा है। बता दें की इस तस्वीर पर एक कमेंट आया और तुरंत उसका जवाब भी। तब क्या था फैंस ने चर्चाएं शुरू कर दी कि क्या तारा और वीर पहाड़िया रिलेशनशिप में है?

पोस्ट पर कमेंट, जिसने मचा दी हलचल

आपको बता दें कि तारा ने हाल ही में सिंगर एपी ढिल्लों के साथ एक फोटो शेयर की थी, जो उनके नए म्यूजिक प्रोजेक्ट से जुड़ी थी। लेकिन असली खबर बनी उस तस्वीर पर वीर पहाड़िया का किया गया कमेंट।

वीर ने लिखा "My" और जवाब में तारा ने लिखा "Mine"। इस छोटे से रोमांटिक एक्सचेंज ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या दोनों अपने रिश्ते को लेकर अब खुलकर सामने आ गए हैं?

View this post on Instagram

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

गाने के बहाने वायरल हुई केमिस्ट्री

जिस पोस्ट पर ये रोमांटिक कमेंट्स हुए, वो तारा सुतारिया के नए गाने ‘थोड़ी सी दारू’ से जुड़ी थी। इस गाने में तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों साथ नजर आ रहे हैं। गाने के प्रमोशनल फोटोशूट की तस्वीरों ने तो सोशल मीडिया पर वैसे भी हलचल मचा दी थी, लेकिन वीर के कमेंट ने पूरी बातचीत को एक नया ही मोड़ दे दिया। फैंस ने Tara Sutaria के जवाब को दिल से पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर ढेरों रिएक्शन आने लगे।

यह भी पढ़ेंः- Upcoming Mobile : भारत आ रहे Realme 15 सीरीज से लेकर iQOO Z10R और lava blaze dragon तक

Tara Sutaria Veer Pahariya: पहले भी दिखे थे साथ

ये पहली बार नहीं है जब Tara Sutaria Veer Pahariya को एक साथ देखा गया हो। कुछ समय पहले दोनों को मुंबई के एक स्पेनिश रेस्टोरेंट के बाहर साथ स्पॉट किया गया था। तभी से अफवाहें उड़ने लगी थीं कि दोनों के बीच कुछ खास चल रहा है। हालांकि तब दोनों ने चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर आए इस खुले प्यार के इजहार ने काफी कुछ साफ कर दिया है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।