Dhadak 2 Trailer released: धर्मा प्रोडक्शन्स की बहुचर्चित फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का तूफान उठ गया है। इस बार कहानी सिर्फ प्रेम पर आधारित नहीं, बल्कि इसमें आपको समाज के सबसे संवेदनशील मुद्दा जातिवाद भी नजर आएगा। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी एक साथ नजर आ रहे हैं।

Dhadak 2 Trailer : कहानी में कितना है दम?

ट्रेलर की शुरुआत एक कॉलेज से होती है, जहां दो नौजवानों के बीच प्यार पनपता है। लेकिन ये प्रेम कहानी इतनी सीधी नहीं है। जब तक दोनों को अपनी जातियों के बीच का फर्क पता चलता है, तब तक बात दिल से निकलकर समाज के कानूनों तक पहुंच चुकी होती है। लड़की का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ खड़ा हो जाता है क्योंकि लड़का उनकी जाति से ताल्लुक नहीं रखता।

">

फिल्म में क्या है खास?

आपको बता दें कि सिद्धांत और तृप्ति पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, लेकिन उनके बीच की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि आप उन्हें बार-बार देखना चाहेंगे। ट्रेलर का डायलॉग- मरना हो या लड़ना, लड़ने का ही ऑप्शन चुनना चाहिए। पूरी फिल्म की थीम को बयां करता है। कैमरा वर्क से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक तक, सब कुछ काफी प्रभावशाली नजर आ रहा है।

Dhadak 2 Trailer: कब आएगी फिल्म?

धड़क 2 सिनेमाघरों में 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। यह फ़िल्म 2018 में रिलीज़ हुई ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की धड़क का सीक्वल नहीं, बल्कि एक नए विचार से बनी कहानी है। इस बार निर्देशन की कमान शाज़िया इक़बाल ने संभाली है। धड़क 2, 2018 में आई तमिल फ़िल्म परियेरुम पेरुमल पर आधारित है, जिसमें प्रेम और जातिवाद के संघर्ष को दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ेंः-महिंद्रा इस कंपनी के साथ मिलकर बनाएगी Rare Earth Magnet, चीन पर नहीं रहेगी निर्भरता

फिल्म में और कौन-कौन है?

तृप्ति डिमरी के लिए यह फिल्म बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि पिछली कुछ फिल्मों से उन्हें बॉक्स ऑफिस पर खास कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में Dhadak 2 से उनके करियर को नई रफ्तार मिल सकती है। इस फिल्म में मुख्य कलाकारों के अलावा आशीष चौधरी और विपिन शर्मा भी दमदार भूमिका में नजर आएंगे।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।