Detective Ujjwal on OTT: दोस्तों, कुछ फिल्में ऐसी होती है, जिन्हें एक बार देखने के बाद दोबारा देखने का मन करता है। खासकर जब कहानी में ट्विस्ट और सस्पेंस इतना दमदार हो कि हर सीन एक नया राज खोले। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है डिटेक्टिव उज्ज्वल।। यह एक ऐसी थ्रिलर फिल्म है, जो अब थिएटर के बाद ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। आइए, फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Detective Ujjwal : क्या है डिटेक्टिव उज्जवल की कहानी?

डिटेक्टिव उज्जवल (Detective Ujjwal) एक मलयालम मिस्ट्री-कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी एक गांव प्लाचिकवु के इर्द-गिर्द घूमती है। वहां बूगीमैन नाम का एक सिरफिरा हत्यारा लगातार लोगों को मौत के घाट उतार रहा होता है। इस रहस्य को सुलझाने की जिम्मेदारी उज्जवल नाम के एक चालाक जासूस को मिलती है।

">

जैसे-जैसे उज्जवल केस की गहराई में उतरता है, कहानी में अजीबोगरीब मोड़ आते हैं, जो उसके दिमाग को पूरी तरह हिला देते हैं। फिल्म में कई रहस्य ऐसे हैं जिन्हें जानकर दर्शक भी चौंक जाएंगे।

कब और कहां देखें फिल्म?

आपको बता दें कि Detective Ujjwal थिएटर में 23 मई 2025 को रिलीज हुई थी। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। अब आप इसे 11 जुलाई से नेटफ्लिक्स (Detective Ujjwal on OTT) पर देख सकते हैं। यानी अब आप इस रोमांच से भरी कहानी को अपने मोबाइल या टीवी स्क्रीन पर देख सकते हैं। खास बात ये है कि इसे हिंदी में भी डब किया गया है, जिससे नॉन-साउथ दर्शक भी आसानी से फिल्म का मजा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Motorola Razr 50 Ultra में भारी छूट! JioMart पर मिल रहा है 45 हजार की बचत का मौका - जानिए पूरी डिटेल्स

कास्ट और रेटिंग की बात करें तो...

इस फिल्म में मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता ध्यान श्रीनिवासन ने लीड रोल निभाया है। उनके साथ शंभू महादेव, सीमा जी. नायर, नारायणकुट्टी, अमीन कोरिया और निहाल निजाम जैसे कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है।

फिल्म की रेटिंग की बात करें तो आईएमडीबी (IMDb) पर 10 में से 6.2 की रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। सिनेमाघरों में इसकी रिलीज के बाद से ही दर्शकों को ओटीटी पर इसके आने का इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।