SIP: घर में बेटीयों को होना किसी आर्शीर्वाद से कम नहीं है और इनका बेहतरीन भविष्य बनाना हमारी जिम्मेदारी है. तो आज हम आपको इस खबर में ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे जिससे आप अपनी बेटीयों के लिए हर महीने लगभग 6 हजार रुपये की बचत कर सकते है.इसी के साथ ही 21 साल की उम्र में लगभग 1 करोड़ 6 लाख रुपये की एक बड़ी रकम को जमा कर सकते है.
बता दें कि यह फंड आप SIP की मदद से जमा कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको एक सही निवेश रणनीति जाननी होगी. तो चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.
आखिर क्या है SIP :
Mutual funds में निवेश करने के लिए आसान और अनुशासित तरीका SIP है. जिसे सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहते है. इसके तहत आपको इसमें हर महीने एक तय की गई राशि का निवेश करना होगा.
बता दें कि आप जिस राशि का निवेश करते है वह Mutual funds में जाती है. एसआईपी में सबसे बड़ा फायदा कम्पांउडिंग का मिलता हैं.
क्या है SIP में निवेश करने के फायदे :
एसआईपी में निवेश करने से आपको कई तरह के लाभ मिल सकते है. इसमें निवेश करने पर आपको सबसे पहला लाभ यह होगा कि यह आपको अनुशान सिखाएगा. इसी के साथ ही हर महीने एक छोटी सी रकम का निवेश करने के बाद आप कुछ सालों बाद एक बड़ी रकम को पा सकते है.
इसका दूसरा लाभ होता कि इसमें प्लोक्सिबल होता है. इसका मतलब यह है कि आप अपनी बजट के अनुसार ही इसमें निवेश कर सकते है.
इसमें आप कम से कम 500 रुपये से भी निवेश की प्रक्रिया को शुरु कर सकते है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें पैसे का बड़ने का संभावनाएं सबसे ज्यादा होती हैं.
6000 रुपये जमा करने पर मिल सकते है 1 करोड़ 6 लाख रुपये :
SIP में अगर आप हर महीने 6 हजार रुपये का निवेश करते है तो यह लगभग 15% के औसत रिटर्न के साथ बढ़ता है. जिसके हिसाब से लगभग 21 साल में यह रकम 1,06,36,036 रुपये हो जाएगी. बता दें कि 15% का रिटर्न एक औसत अनुमान है यह समय के हिसाब से घटता बढ़ता रहता हैं.
ये है कम्पाउंडिंग का जादू :
SIP में निवेश करने पर जब आपके पैसे पर ब्याज मिलने लगता है तब दिखाता है कम्पाउंडिंग का जादू. यह धीरे- धीरे बढ़ाता ही चला जाता है.
एक उदाहरण के लिए आप मान लिजिए कि आपने SIP में एक साल में लगभग 72 हजार रुपये का निवेश करते है. जिसके बाद आपको इस 72 हजार रुपये का रिटर्न ब्याज मिलता है जिसके बाद आप फिर उसे निवेश कर देते है ऐसा बार-बार करने से आपके पैसे की तेजी से बढ़ेंगे.
कहां और कैसे कर सके है निवेश :
अगर आप भी SIP में निवेश करना चाहते है तो बता दे कि इसकी प्रक्रिया काफी ज्यादा आसन है. । आप mutual fund ऐप्स जैसे Groww, Zerodha, Paytm Money आदि का उपयोग कर सकते हैं. इसके इसी के साथ ही सभी बड़ी से बड़ी बैंक भी SIP में निवेश करने का मौका देती है.
बता दें कि आप निवेश करने के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर की भी मदद ले सके है. जिससे आपको अधिक से अधिक जानकारी मिले और आप एक सभी राशि का निवेश कर सके.
निवेश करने से पहले ध्यान रखे ये बातें :
निवेश करने से पहले आपको कुछ खास बातों का काफी ज्यादा ध्यान रखना होगा, जिससे आपको कभी भी हानि का समना नहीं करना पड़ेगा. इसमें सबसे पहले आपको धैर्य रखना होगा. क्योंकि आप एक लंबे समय के लिए अपने पैसों का निवेश करेंगे.
दूसरी ओर खास बता यह है कि निवेश करते समय आपको एक सही फंड को चुनना होगा. इसी के साथ ही हमेशा एक अच्छे और बेहतरीन Funds में निवेश करें.
निष्कर्स :
आप अपनी बेटीयों के लिए यह कदम उठा कर उन्हे आने वाले समय में एक बेहरीन तोहफा दें सकते है. इसी के साथ ही आप अपनी जिम्मदारियों को भी बेहतरीन तरीके से निभा सकते है.
आप को इस बात को याद रखना है कि छोटी-छोटी बचत करके ही आ एक दी आप अपने जीवन में एक बड़ा बदलाव कर सकते है.
ALSO READ: जोर-शोर से हुआ था लांच बंद हो गया बुलेट 350 का ये वेरिएंट और कलर, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह