Post Office: भारतीय सरकारी संस्था Post Office देश के नागरिकों के लिए कई तरह की बचत योजनाएं डाकघर के माध्यम से चलता है. जिसमें बचत खाता खुलवाने के साथ डीटी, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, पीएफ जैसी बचत योजनाओं में लोग निवेश करते हैं और अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त करते हैं. ऐसी ही कई सारी योजनाएं हैं जो डाकघर की ओर से चलाई जाती है. जिसमें आप निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

Post Office की इस योजना में करें निवेश और पाएं जबर्दस्त प्रॉफिटः

आज हम डाकघर की ऐसी योजना के बारे में बताएंगे जिसमें आप प्रति महीना ₹3000 जमा करके 5 साल में अच्छा खासा रिटर्न का सकते हैं. बता दें कि पोस्ट ऑफिस की बचत खाते पर अभी 4% का ब्याज मिल रहा है.

अगर आप Post Office के बचत खाते में ₹3000 डालकर छोड़ देते हैं तो 5 साल के बाद आपके खाते में 4% ब्याज के हिसाब से 3660 रुपए हो जाएंगे वहीं अगर आप 5 साल के टीडी यानी टाइम डिपॉजिट खाते पर पैसे जमा करते हैं तो उसे पर आपको 7.5% का ब्याज मिलेगा अर्थात अगर आप 3000 रूपये 5 साल के लिए जमा करते हैं तो आपको रिटर्न के रूप में 4349 रुपए मिलेंगे जिसमें ब्याज के 1349 रुपए शामिल होंगे.

आरडी खाते पर 6.7% के हिसाब से मिल रहा ब्याजः

अगर आप Post Office की आरडी स्कीम पर हर महीने पैसे जमा करते हैं तो आपको 6.7% ब्याज के हिसाब से पैसे रिटर्न होंगे. मान लें अगर आपने इस स्कीम में ₹3000 प्रति महीने जमा किए हैं तो आपको आपके 180000 रुपए के बदले 214 हजार 97 रुपए 5 साल के बाद मिलेंगे ऐसे में आपको 34 हजार 97 का रिटर्न गिफ्ट मिलेगा.

डाकघर की MIS स्कीमः

डाकघर की MIS यानी मंथली इनकम स्कीम पर 7.4 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. अगर आफ डाकघर की मंथली इनकम स्कीम में 5 हजार रूपये डालकर छोड़ देते हैं तो हर महीने 19 रूपये ब्याज स्वरूप मिलेंगे. ऐसे में आपको 5 साल में आपको 1140 रूपये ब्याज स्वरूप मिल जाएंगे. 5 साल के बाद आपको 4140 रूपये मिलेंगे जिसमें 1140 रूपये ब्याज स्वरूप मिलेंगे.

ये भी पढ़ेंः इन Number Plate वाली गाड़ियों के धड़ल्ले से कट रहें चालान, कहीं आपकी गाड़ी ना हो जाए शिकार