5G Innovation Hackathon 2025 को लेकर भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने ऐलान कर दिया है। यह Hackathon 6 महीनों तक चलने वाला है और इसका उद्देश्य 5G पावर्ड सॉल्यूशन को आम लोगों के बीच बढ़ावा देना है। यही नहीं इसके लिए इंडस्ट्रियल और सामाजिक स्तर पर Technology को लेकर सामने आने वाली Problems को भी आसानी से हल करना है। आइए आपको बताते हैं कि 5G Innovation Hackathon 2025 क्या है, इसमें कौन पार्टिसिपेट कर सकता है और कैसे पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
5G Innovation Hackathon 2025 में ये ले सकते हैं भाग
5G Innovation Hackathon 2025 में स्टूडेंट, स्टार्टअप्स और प्रोफेशनल्स भाग ले सकते हैं। इसका मकसद Technology प्रोजेक्ट पर आर्थिक सहायता देना शामिल है। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी 100 5G Labs को एक्सेस कर सकेंगे और अपनी टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने पर काम कर सकेंगे। अगर आप इस प्रोफेशन से जुड़े हैं तो आप 5G Innovation Hackathon 2025 में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
इन प्रपोजल्स को किया गया है इनवाइट
5G Innovation Hackathon 2025 में उन प्रपोजल्स को ही इनवाइट किया गया है, जिनका पूरा फोकस 5G एप्लीकेशन पर है। इसमें AI पर चलने वाले नेटवर्क, आईओटी इनेबल सॉल्यूशन, 5G ब्रॉडकास्टिंग, स्मार्ट हेल्थ, क्वांटम कम्युनिकेशन, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और एग्रीकल्चर शामिल है। 5G Innovation Hackathon 2025 में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स को मदद दी जाएगी ताकि वे अपनी Technology को बेहतर बना सकें।
पहले नंबर पर रहने वाले को मिलेगा 5 लाख
5G Innovation Hackathon 2025 में भाग लेने के लिए पहले आइडिया प्रपोजल को Submit करना होगा। आखिर में जिसका आइडिया जीतेगा, उसको ईनाम के तौर पर बड़ी रकम मिलेगी। नंबर-1 पर रहने वाले को 5 लाख रूपए, रनरअप के लिए 3 लाख रूपए और सेकेंड रनरअप को 1.50 लाख रूपए मिलेंगे। इसके अलावा Best Idea और Most Innovative Prototype को 50-50 हजार रूपए सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
सितंबर में होगी Final Stage की शुरूआत
5G Innovation Hackathon 2025 के फाइनल स्टेज की शुरूआत सितंबर 2025 में होगी। यहा पर Teams को अपने प्रोटोटाइप्स को पेश करना पड़ेगा। यहां पर Teams को ऐवेल्यूशन के लिए सरकार द्वारा तैयार की गई एक्सपर्ट टीम मिलेगी, जिसमें 5-7 Expert शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि यह ऐवेल्यूशन कई क्राइटेरिया पर फोकस करेगा।
यह भी पढ़ेंः-5G को रोलाआउट करने जा रहा BSNL, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की उड़ेगी नींद