आने वाले समय राजधानी Delhi के लोगों को High Speed Internet Connectivity का लाभ मिलने वाला है। दिल्ली की तंग गलियों और अंडरग्राउंड बिल्डिंग्स में Internet Connectivity को मजबूत करने में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) अहम रोल अदा करने वाली है। आइए जानते हैं क्या है High Speed Internet Connectivity पहुंचाने का प्लान और कैसे यह काम करेगा।

5G रोलआउट में मदद करेगी Delhi Metro

Delhi NCR में Metro का बड़ा जाल मौजूद है, अब इसी के जरिए Internet Connectivity को मजबूत किए जाने की योजना बनाई गई है। Delhi Metro ने Beckhaul Digital Technologies के साथ एक अहम समझौता किया है। इस समझौते के तहत DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी मेट्रो कॉरिडोर के साथ करीब 700 किलोमीटर का फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लगाएगा। इसके जरिए टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर (Telecom Infrastructure) काफी बेहतर हो जाएगा और 5G के रोलआउट में यह समझौता बड़ी भूमिका निभाने वाला है।

सितंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा पहला Phase

Delhi Metro के इस बड़े समझौते के बाद आए ऑफिशियल बयान को देखें तो फाइबर नेटवर्क (Fiber Network) को कई फेज में पूरा किया जाएगा। सबसे पहले पिंक और मैजेंटा लाइन में फाइबर नेटवर्क को लगाया जाएगा। इस काम में करीब 06 महीने का समय लगने की उम्मीद जताई जा रही है यानी अगस्त-सितंबर 2025 तक पहले Phase का काम पूरा हो जाएगा।

Internet की समस्या से मिलेगा छुटकारा

टेलीकॉम कंपनियों, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) और डेटा सेंटर (Data Centre) को सपोर्ट करके एडवांस्ड फाइबर नेटवर्क High Speed Internet Connectivity देने के लिए Backbone का काम करेगा। दरअसल, अभी अंडरग्राउंड बिल्डिंग्स में मोबाइल टॉवर से Internet नहीं पहुंच पाता है और लोग परेशान होते हैं। ऐसे में मेट्रो स्टेशनों, टनल्स और अंडरग्राउंड हिस्सों में Internet की समस्या से लोगों छुटकारा मिल जाएगा।

भारत सरकार के डिजिटल मुहिम को मिलेगा बढ़ावा

भारत सरकार देश में तेजी से डिजिटल मुहिम को बढ़ाने में जुटी हुई है, ऐसे में DMRC की यह पहल भी सरकार के डिजिटली मुहिम को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। इससे देश को Connected Nation के तौर पर विकसित करने में मदद मिलेगी और 5G सर्विस का भी काफी तेजी से विस्तार होगा। इसके जरिए ज्यादा तेज और ज्यादा रिलायबल Internet Connectivity का यूजर्स लाभ उठा पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-10,000 रूपए सस्ता मिलेगा Apple iPhone 16e, सेल शुरू होने से पहले सामने आई Offer की डिटेल