दिल्ली सरकार द्वारा Overage Vehicles पर लगाए गए बैन को लेकर लोगों में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोगों की बढ़ती परेशानियों व विरोध के चलते अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी कहा है कि सरकार इस समस्या के समाधान का हल निकालने की हरसंभव कोशिश करेगी।

सीएम ने समझा लोगों का दर्द

Overage Vehicles पर लगाए गए बैन के बाद एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी आम नागरिकों के मन की बात समझी और इसका हल निकालने की बात कही। उन्होंने कहा कि तमाम लोग अपने वाहनों से काफी भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं और उपहार में मिले वाहनों को लोग संजोकर रखना चाहते हैं। ऐसे में लोगों का यह दर्द जायज है और इसका हरसंभव समाधान निकालने की हमारी पूरी कोशिश होगी।

इन वाहनों पर लगा है Ban

दिल्ली सरकार ने Supreme Court और NGT के आदेशों का हवाला देते हुए राजधानी में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके अलावा राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश में सार्वजनिक स्थानों पर 15 साल से पुराने वाहनों को पार्क करने पर भी रोक लगा दी गई है।

1 July से राजधानी दिल्ली में यह नियम लागू हो गया है। इसके बाद से सरकार द्वारा जारी एसओपी के मुताबिक ओवरएज व्हीकल्स को न तो पेट्रोल पंप पर ईंधन मिल पा रहा है और तमाम स्थानों पर अधिकारियों ने पुराने वाहनों को जब्त भी कर लिया है।

Overage Vehicles से हट सकता है बैन

सीएम रेखा गुप्ता ने Overage Vehicles पर लगाए गए बैन के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी वजह से राजधानी गैस का चैंबर बनती जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस फैसले का कोई न्यायसंगत और व्यावहारिक समाधान निकालने की भरपूर कोशिश करेगी, जिससे कि लोगों की जिंदगी पर कोई नकारात्मक असर न पड़े। इस बात से लोगों में उम्मीद जगी है कि क्या पता दिल्ली सरकार ओवरएज व्हीकल्स पर लगे बैन को वापस ले ले।

यह भी पढ़ेंः-Nissan की CNG Car पर मिल रही 3 साल की वारंटी, इतनी है कीमत