अगर आप भी इस समय दिल्ली में अपने सपनों का घर बनाने की सो रहे है तो इस समय आपके लिए एक बेहदखास मौका है. हाल ही में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की तीन नई योजनाओं को लाया है जिसके लिए अभी से आवेदन होना प्रारम्भ हो गए है.

इसी के इशक बुकिंग प्रक्रिया भी 15 जनवरी से शुरु कर दी जाएगी. इन फ्लैटों को खरीदने के लिए कुछ वर्गों में छूट भी दी जाने वाली है.

बता दें कि इस योजना को श्रमिक आवास योजना और सबका घर आवास योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरू की गई हैं.

क्या है DDA की स्कीम :

बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण नए साल 2025 पर तीन नई आवासीय योजनाएं लेकर आई है. इस योजना में लगभग 8,389 प्लैट निकाले गए है.

मिक आवास योजना, सबका घर आवास योजना और स्पेशल हाउसिंग योजना में फ्लैट नरेला, सिरसपुर, लोक नायक पुरम, वसंत कुंज, जहांगीरपुरी, ईस्ट ऑफ लोनी, जाफराबाद, रोहिणी में दिए जाएंगे। फ्लैटों की बुकिंग 15 जनवरी से 31 मार्च तक खुली रहेगी.

किसमें है कितने फ्लैट :

बता दें कि श्रमिक आवास योजना 2025 के साथ सबका घर आवास योजना के तहत इन सभी प्लैटों की बुकिंग 25 जनवरी से शुरु कर दी जाएगी. इसी के साथ ही इसमें कुछ वर्गों को प्लैट खरीदने पर रियायत देने का भी फैसला लिया गया है. जो केवल 31 मार्च तक ही माना जाने वाला है.

बता दें कि श्रमिक आवास योजना के तहत, नरेला में कम कीमत वाले फ्लैट दिल्ली भवन और श्रमिक कल्याण बोर्ड में रजिस्टर्ड श्रमिकों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर रियायती दरों पर दिए जाने वाले हैं.

25% की मिलेगी छूट :

जानकारी के लिए बता दें कि सबका घर आवास योजना के तहत, सिरसपुर, नरेला और लोकनायक पुरम में वंचित वर्गों को EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैटों पर 25% की छूट देने की बात की गई है.

इस 25% की छूट में ऑटोरिक्शा और कैब ड्राइवर, महिलाएं, पूर्व सैनिक, वीरता पुरस्कार विजेता, विकलांग SC और ST वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है.

जैसे कि हमने आपको बताया कि इस योजना में कुल 6,810EWS और LIG फ्लैट होने वाले हैं. इसी के साथ ही HIG और MIG वर्ग के लिए भी लगभग 769 फ्लैटों की संख्या होने वाली है.

इस घर के लिए कितना देना होगा बुकिंग अमाउंट :

सबसे पहले हम श्रमिक आवास योजना में होने वाले फ्लैटों की कीमत की बात करें तो यह 8.08 रुपये से शुरु होकर 8.86 लाख रुपये तक होने वाले है. जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन अमाउंट 2,500 रुपये के साथ बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये देने होंगे.

फ्लैट बुक करने से पहले आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि अगर आप किसी कारण वह प्लैट नहीं पाते हैं, तो आपके पैसे आपको वापस नहीं दिए जाएंगे.

अब हम सबका घर आवास योजना में होने वाले प्लैटों की बुकिंग की बात करें तो इसमें आपकों EWS प्लैटों के लिए लगभग 50 हजार रुपये का अमाउंट देना होगा इसी के साथ ही LIG के लिए आपको 1 लाख रुपये, MIG के लिए 4 लाख रुपये और HIG के लिए प्लैट बुकिंग की कीमत लगभग 10 लाख रुपये देनी होगी.

इस योजना में अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग- प्लैट निकाले गए है. जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक तय की गई.

ALSO READ: मिडिल क्लास के घर का सपना होगा साकार, होम लोन पर मोदी सरकार दे रही 4% ब्याज सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ