प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने अभी से ही कमर कस ली है। सरकार अब दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए ताबड़तोड़ फैसले ले रही है। इसी को देखते हुए Delhi Government ने वाहनों को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया है।
Delhi Government ने की इलेक्ट्रिक बसों को उतारने की तैयारी
सरकार द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। अब 31 मार्च 2025 के बाद दिल्ली के पेट्रोल पम्पों से 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को पेट्रोल नहीं दिया जायेगा। साथ ही इस काम के लिए एक विशेष टीम को गठित किया जाएगा जो ऐसे पुराने वाहनों की पहचान करेगी। साथ ही दिल्ली में चलने वाली सार्वजनिक सीएनजी बसों को भी दिसंबर तक एक चरणबद्ध तरीके से हटा दिया जायेगा। इन सीएनजी बसों के स्थान पर इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारा जायेगा।
लगाये जायेंगे एंटी-स्मॉग गन
Delhi Government के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को हुई बैठक में कहा कि इस फैसले की बारे में केंद्रीय केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को सूचित किया जायेगा। साथ ही दिल्ली में सभी होटलों, वाणिज्यिक परिसरों एवं सभी ऊंची इमारतों में एंटी-स्मॉग गन को लगाया जायेगा ताकि वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम किया जा सकें।

कराई जाएगी कृत्रिम बारिश
इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि जब भी दिल्ली में गंभीर प्रदूषण होगा तो उस दौरान कृत्रिम बारिश करवाई जाए ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। हालाकिं इसके लिए क्लाउड सीडिंग कि अनुमति चाहिए होगी, जोकि सरकार लेने के लिए प्रतिबद्ध है।
कूड़े का पहाड़ को करेंगे ख़त्म
Delhi Government अब दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को बभी ख़त्म करने कि तैयारी में है। सरकार का कहना है कि एक से डेढ़ साल के अंदर ही कूड़े के पहाड़ को ख़त्म कर दिया जायेगा। सिरसा ने यह भी कहा है कि पिछली Delhi Government ने प्रदूषण को कम करने के लिए जो भी फण्ड केंद्र सरकार कि ओर से दिया गया था, उसका सही से इस्तेमाल नहीं किया गया था।
खाली जमीन तैयार किए जाएंगे जंगल में
दिल्ली में जो भी खाली जमीन है, वहां पर जंगल तैयार किया जायेगा ताकि वायु प्रदूषण में कमी लायी जा सकें। इसके तहत दिल्ली के सभी विश्वविद्यालयों को पौधारोपण ड्राइव से जोड़ा जाएगा।
Delhi Government ने कुछ इस तरह से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया है। अब यह संकल्प कितना पूरा होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
यह भी पढ़े:- बिल्डिंग निर्माण के लिए अब पुलिस से नहीं लेनी होगी अनुमति, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला